उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सावन के तीसरे सोमवार पर काशी शिव आराधना में लीन, बाबा विश्वनाथ के दर्शन को उमड़े भक्त, कमिश्नर ने बरसाए फूल - Kashi Vishwanath Temple - KASHI VISHWANATH TEMPLE

सावन के तीसरे सोमवार पर काशी विश्वनाथ मंदिर में शिवभक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. कमिश्नर और मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने फूलों की बारिश कर कांवड़ियों का स्वागत किया.

काशी विश्वनाथ धाम में उमड़ी कांवड़ियों की भीड़.
काशी विश्वनाथ धाम में उमड़ी कांवड़ियों की भीड़. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 5, 2024, 9:40 AM IST

Updated : Aug 5, 2024, 12:47 PM IST

सावन के तीसरे सोमवार पर काशी विश्वनाथ मंदिर में उमड़ी भीड़. (Video Credit; ETV Bharat)

वाराणसी : आज सावन का तीसरा सोमवार है. बाबा भोलेनाथ के पसंदीदा महीने सावन में शिव की नगरी वाराणसी में भक्तों की काफी भीड़ है. विश्वनाथ मंदिर की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक सोमवार की सुबह 6 बजे तक ही 38000 से ज्यादा से ज्यादा भक्तों ने बाबा विश्वनाथ के दर्शन कर लिए थे. शुभमंगल आरती के बाद बाबा विश्वनाथ के मंदिर के कपाट आम भक्तों के लिए खोले गए हैं. कमिश्नर कौशल्य शर्मा और मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा ने पुष्प वर्षा करके भक्तों का स्वागत किया.

श्रावण मास के तीसरे सोमवार को श्री काशी विश्वनाथ धाम में बाबा विश्वनाथ के अर्धनारीश्वर स्वरूप का श्रृंगार किया जाएगा. महादेव के भक्त बाबा के शिव-शक्ति स्वरूप का दर्शन पाएंगे. काशी पुराधिपति का श्रावण मास के प्रत्येक सोमवार को अलग-अलग स्वरूप का श्रृंगार किया जा रहा है. बाबा हर सोमवार को अलग-अलग स्वरूपों में भक्तों को दर्शन दे रहे हैं. श्री विश्वेश्वर के दरबार में हाजिरी देने के लिए श्रद्धालुओं की आस्था की अटूट कतार रात्रि से ही दिखने लगी है.

नियमित दर्शन करने वाले कार्ड धारक सुबह और शाम एक-एक घंटे काशी द्वार से काशीपुराधिपति के चौखट तक आसानी से पहुंच रहे हैं. ऐसी मान्यता है कि काशी का कंकर-कंकर में शंकर है. ऐसे ही भगवान शंकर की नगरी काशी में उनकी महिमा दिखाई देती है. अब यदि महादेव के प्रिय माह श्रावण का समय हो तो काशी की छटा निराली दिखने लगती है.

आज बाबा के अर्धनारीश्वर स्वरूप का श्रृंगार किया जाएगा. (Photo Credit; ETV Bharat)

कावड़ियों की भीड़ से काशी केसरियामय नजर आ रही है. बोल-बम के उद्घोष चारों तरफ गूंज रहे हैं. श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्र ने बताया कि श्रावण मास के तीसरे सोमवार को श्री विशेश्वर के अर्धनारीश्वर स्वरुप का श्रृंगार होगा. मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने बताया कि इस सोमवार को काशी द्वार से नियमित दर्शन करने वाले नेमी कार्ड धारक सुबह 4 से 5 और शाम को 4 से 5 बजे तक दर्शन कर पाएंगे.

श्रावण माह के प्रथम सोमवार को बाबा विश्वनाथ के चल प्रतिमा के स्वरूप का श्रृंगार हुआ था. भक्त बाबा के चल प्रतिमा स्वरूप का दर्शन पाए थे. शिव भक्त सावन के दूसरे सोमवार को अपने बाबा के विशेष स्वरूप गौरी शंकर (शंकर पार्वती ) का दर्शन कर आशीर्वाद लिए थे. आज सावन के तीसरे सोमवार को बाबा अर्धनारीश्वर स्वरूप में प्रकट होकर भक्तों को दर्शन देंगे.

यह भी पढ़ें :कई साल सपा में रहने के बाद भाजपा में आईं नेता ने लगवाया होर्डिंग, लिखवाया- मोईद है गलती हो जाती है

Last Updated : Aug 5, 2024, 12:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details