उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भूमाफिया ने कब्जाई 41 बीघा जमीन; 60 साल के दो बुजुर्ग भाइयों ने सरकार से मांगी पिस्टल-गोली, बोले- नहीं तो बन जाएंगे नक्सली

वाराणसी में भूमाफिया (Land Mafia in Varanasi) से आजिज 2 बुजुर्ग भाइयों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चिट्ठी लिखकर अजीब फरियाद की है. बुजुर्ग ने सरकार से पिस्टल और गोली मांगी है. मदद न मिलने पर नक्सली बनने की चेतावनी भी दी है.

कपरकप
रकव

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 5, 2024, 1:35 PM IST

Updated : Mar 5, 2024, 2:55 PM IST

भूमाफिया ने कब्जाई 41 बीघा जमीन; 60 साल के दो बुजुर्ग भाइयों ने सरकार से मांगी पिस्टल-गोली, बोले- नहीं तो बन जाएंगे नक्सली

वाराणसी :सूबे में योगी सरकार भूमाफिया को लेकर लगातार कार्रवाई कर रही है, लेकिन वाराणसी में दो बुजुर्ग भाइयों की 41 बीघा जमीन पर भूमाफिया ने अवैध कब्जा कर रखा है. इस पर कार्रवाई नहीं हो पा रही है. बार-बार फरियाद के बाद भी सुनवाई न होने पर दोनों भाइयों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चिट्ठी लिखी है. कब्जा करने वालों को गोली मारने के लिए सरकारी खजाने से एक पिस्टल, लाइसेंस और गोली दिलवाने की मांग की है. बुजुर्ग भाई विनय कुमार मेहरा और विजय कुमार मेहरा ने कहना है कि अब वे खुद से स्तर पर न्याय करेंगे.

फोन पर हुई बातचीत में विनय कुमार मेहरा ने बताया कि उनकी उम्र लगभग 60 वर्ष उनके दूसरे भाई विजय कुमार मेहरा की उम्र 62 वर्ष है. वे कुल चार भाई हैं और चारों वाराणसी के कोतवाली थाना क्षेत्र के दूध विनायक इलाके में रहते हैं. पैतृक आवास मिर्जापुर चुनार में है. उनके पिता स्व. बेनी प्रसाद मेहरा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे.

उन्होंने आजादी के बाद मिर्जापुर में करीब 72 बीघा जमीन खरीदी थी, लेकिन बाद में नापी-जोखी के बाद हमें 41 बीघा 18 बिस्वा जमीन पर कब्जा मिला और जिलाधिकारी मिर्जापुर ने इसका आदेश पत्र भी जारी किया, लेकिन इसके बाद भी हमें उस जमीन पर कब्जा नहीं मिला और कुछ दबंगों ने जमीन पर कब्जा कर रखा है.

विनय कुमार मेहरा का कहना है कि हम दौड़ते-दौड़ते थक गए हैं. जिलाधिकारी मिर्जापुर, वाराणसी जिलाधिकारी, कोतवाली वाराणसी सहित कई जगहों पर हमने अपील की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. इसलिए हमने थक हार कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है.

c

दोनों भाइयों ने बताया कि सरकारी योगदान से एक पिस्तौल व उसका लाइसेंस दिलवाए जाने के संबंध में अपील की है. पत्र में कहा गया है कि शासन और प्रशासन से गुहार लगाने के बाद भी हमें न्याय नहीं मिल रहा. ऐसी अवस्था में सरकार से विनती है कि हम प्रार्थी को सरकारी खजाने से एक पिस्टल और लाइसेंस दिलाने की कृपा करें, ताकि इन्हें गोली मारकर स्वयं न्याय कर सकें. अगर उन्हें पिस्टल नहीं दिया गया तो वे नक्सली बन जाएंगे.

वहीं मामले में वाराणसी के अफसर कुछ बोलने को तैयार नहीं हुए. वहीं मिर्जापुर की डीएम प्रियंका निरंजन ने बताया कि हमारे यहां एप्लीकेशन नहीं आई है. अगर दोनों भाइयों को ज्यादा परेशानी है तो वे कोर्ट जा सकते हैं.

यह भी पढ़ें : ज्ञानवापी के व्यास जी तहखाने में 5 पहर हो रही 5 मूर्तियों की आरती, जानिए पूजा का पूरा शेड्यूल

यह भी पढ़ें : टायर कंपनी की डीलरशिप दिलाने के नाम पर 12 लाख की ठगी, दो गिरफ्तार

Last Updated : Mar 5, 2024, 2:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details