वाराणसी :सूबे में योगी सरकार भूमाफिया को लेकर लगातार कार्रवाई कर रही है, लेकिन वाराणसी में दो बुजुर्ग भाइयों की 41 बीघा जमीन पर भूमाफिया ने अवैध कब्जा कर रखा है. इस पर कार्रवाई नहीं हो पा रही है. बार-बार फरियाद के बाद भी सुनवाई न होने पर दोनों भाइयों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चिट्ठी लिखी है. कब्जा करने वालों को गोली मारने के लिए सरकारी खजाने से एक पिस्टल, लाइसेंस और गोली दिलवाने की मांग की है. बुजुर्ग भाई विनय कुमार मेहरा और विजय कुमार मेहरा ने कहना है कि अब वे खुद से स्तर पर न्याय करेंगे.
फोन पर हुई बातचीत में विनय कुमार मेहरा ने बताया कि उनकी उम्र लगभग 60 वर्ष उनके दूसरे भाई विजय कुमार मेहरा की उम्र 62 वर्ष है. वे कुल चार भाई हैं और चारों वाराणसी के कोतवाली थाना क्षेत्र के दूध विनायक इलाके में रहते हैं. पैतृक आवास मिर्जापुर चुनार में है. उनके पिता स्व. बेनी प्रसाद मेहरा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे.
उन्होंने आजादी के बाद मिर्जापुर में करीब 72 बीघा जमीन खरीदी थी, लेकिन बाद में नापी-जोखी के बाद हमें 41 बीघा 18 बिस्वा जमीन पर कब्जा मिला और जिलाधिकारी मिर्जापुर ने इसका आदेश पत्र भी जारी किया, लेकिन इसके बाद भी हमें उस जमीन पर कब्जा नहीं मिला और कुछ दबंगों ने जमीन पर कब्जा कर रखा है.
विनय कुमार मेहरा का कहना है कि हम दौड़ते-दौड़ते थक गए हैं. जिलाधिकारी मिर्जापुर, वाराणसी जिलाधिकारी, कोतवाली वाराणसी सहित कई जगहों पर हमने अपील की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. इसलिए हमने थक हार कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है.