उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महाकुंभ से लौटे श्रद्धालुओं को बंधक बनाने के दो आरोपी गिरफ्तार - GANGA AARTI IN VARANASI

मंडलायुक्त और अपर पुलिस कमिश्नर को निरीक्षण के दौरान मिली थी शिकायत.

व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने के लिए मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा और अपर पुलिस कमिश्नर चिनप्पा.
व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने के लिए मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा और अपर पुलिस कमिश्नर चिनप्पा. (Photo Credit : Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 13, 2025, 11:55 AM IST

वाराणसी :प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं को असुविधा से बचने के लिए अब अधिकारी खुद सड़क पर उतर आए हैं. भीड़ नियंत्रित करने के लिए अधिकारी औचक निरीक्षण कर रहे हैं. ऐसे में मंगलवार देर शाम घाटों पर निरीक्षण के लिए पहुंचे कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने गंगा आरती के नाम पर कमरे में बंधक बनाए गए श्रद्धालुओं को मुक्त कराने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया है.

दरअसल मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा और अपर पुलिस कमिश्नर डॉ. एस. चिनप्पा ने गोदौलिया होते हुए दशाश्वमेध, राजेन्द्र प्रसाद घाट समेत अन्य घाटों का स्थलीय निरीक्षण करने निकले थे. इस दौरान कई पॉइंट्स पर पुलिसवालों की तरफ से श्रद्धालुओं के साथ किया जा रहे हैं व्यवहार पर उन्होंने नाराजगी जताई थी और बाधाओं का तत्काल समाधान करने की हिदायत दी थी. इस दौरान जानकारी हुई थी कि कुछ लोगों द्वारा गंगा आरती के नाम पर श्रद्धालुओं से अवैध वसूली की जा रही है. जिसको संज्ञान लेते हुए प्राथमिकी दर्ज करते हुए संबंधित को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया. आरोपी श्रद्धालुओं से 200-500 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से गंगा आरती के नाम पर वसूल कर रहे थे. इस मामले में पृथ्वी साहनी और उसके तीन सहयोगी लोगों द्वारा लगभग 20 श्रद्धालुओं को अहिल्या देवी घाट स्थित ऊंचे मंदिर पर ताला लगा कर बंधक बनाने की बात भी सामने आई. इस पर तत्काल एक्शन लेते हुए ताला तोड़ कर श्रद्धालुओं को छुड़वाया गया और सबके रुपये वापस दिलाए गए.

निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त ने काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए लाइन में लगे श्रद्धालुओं से समस्याएं पूछीं और मातहतों को जरूरी दिशा निर्देश दिए. इसके अलावा गोदौलिया से दशाश्वमेध घाट तक की दुकानों के कॉरिडोर और फुटपाथ अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने की निर्देश दिए. मंडलायुक्त ने घाटों पर विशेष बैरिकेडिंग, गंगा घाट पर साफ-सफाई, रोशनी की व्यवस्था का भी निरीक्षण किया गया. साथ ही नगर निगम साफ सफाई रखने और बिजली विभाग को 24 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश हैं.

मंडलायुक्त ने गंगा आरती समितियों द्वारा गंगा आरती स्थगित करने का अनाउंसमेंट न कराने और सभी क्षेत्रों की लाइट न जलाने पर नाराजगी जताई. इस दौरान उन्होंने स्वयं माइक से अनाउंसमेन्ट करके घाट खाली कराने के निर्देश दिए. साथ ही प्रतिदिन दोपहर तीन बजे से रात आठ बजे तक समितियों के वालंटियर्स से अनाउंसमेंट कराने के लिए कहा. इस अवसर पर जल पुलिस और घाट पर ड्यूटीरत पुलिस कर्मचारियों को भी तत्परता से कार्य करने और सीटी बजा कर लगातार माइक का प्रयोग करने के निर्देश दिए गए.

यह भी पढ़ें :महाकुंभ पलट प्रवाह का असर; काशी पहुंचे 10 लाख श्रद्धालु, ड्रोन से रखी जा रही नजर

यह भी पढ़ें : महाकुंभ में लाउडस्पीकर पर रोक लगाने की मांग वाली याचिका हाईकोर्ट ने खारिज की - ALLAHABAD HIGH COURT

ABOUT THE AUTHOR

...view details