वाराणसी: शहर में कार्तिक पूर्णिमा स्नान व देव दीपावली के चलते आज भक्तों की भारी भीड़ है. ऐसे में ट्रैफिक पुलिस ने कई रूटों पर डायवर्जन लागू किया ताकि लोगों को असुविधा न हो. चलिए जानते हैं इस बारे में.
किस रूट पर डायवर्जन
1. जनपद चंदौली, सोनभद्र एवं मिर्जापुर से आने वाले सभी प्रकार के वाहनों को जिनको वाराणसी नगर होकर जनपद गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़, जौनपुर की तरफ आवागमन करना है.उन सभी वाहनों को वाराणसी नगर क्षेत्र में प्रवेश नहीं होने दिया जायेगा, सभी वाहन नेशनल हाइवे 02 से राजातालाब होकर रिंग रोड़ के माध्यम से अपने गंतव्य को जा सकेंगे.
2. जनपद गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़, जौनपुर की तरफ से आने वाले वाहनों को जिन्हें वाराणसी नगर होकर जनपद चदौली, सोनभद्र एवं मिर्जापुर को जाना है वे रिंगरोड होकर हरहुआ, राजातालाब से नेशनल हाइवे 02 के माध्यम अपने गंतव्य को जा सकेंगे.
3. जनपद प्रयागराज की तरफ से आने वाले सभी प्रकार के वाहनों को जिनको वाराणसी नगर होकर जनपद गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़, जौनपुर की तरफ आवागमन करना है. उन सभी वाहनों को वाराणसी नगर क्षेत्र में प्रवेश नहीं होने दिया जायेगा, उन सभी वाहन नेशनल हाइवे 02 से राजातालाब होकर रिंग रोड के माध्यम से अपने गंतव्य को जा सकेंगे.
4. जनपद गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़, जौनपुर की तरफ से आने वाले वाहनों को जिन्हें वाराणसी नगर होकर जनपद प्रयागराज को जाना है.वे रिंगरोड होकर हरहुआ, राजातालाब से नेशनल हाइवे 02 के माध्यम अपने गंतव्य को जा सकेंगे.
5.जनपद भदोही की तरफ से आने वाले सभी प्रकार के वाहनों को जिनको वाराणसी नगर होकर जनपद गाजीपुर, नऊ, आजमगढ़, जौनपुर की तरफ आवागमन करना है.उन सभी वाहनों को वाराणसी नगर क्षेत्र में प्रवेश नहीं होने दिया जाएगा, सभी वाहन परमपुर से रिंग के माध्यम से अपने गंतव्य को जा सकेंगे.
6. जनपद गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़, जौनपुर की तरफ से आने वाले वाहनों को जिन्हें वाराणसी नगर होकर जनपद भदोही को जाना है.वे रिंगरोड होकर हरहुआ, राजातालाब से नेशनल हाइवे 02 के माध्यम अपने गंतव्य को जा सकेंगें.
शहर में डायवर्जन प्लान ( दोपहर 2 बजे से समाप्ति तक)
1. बैंक ऑफ बड़ौदा तिराहे से अस्सी के तरफ कोई 4 पहिया व 3 पहिया वाहन नहीं जाने दिया जायेगा. इन वाहनोंबको रवीन्द्रपुरी की तरफ डायवर्ट कर या सड़क के किनारे पार्क कराया जायेगा.
2. अस्सी तिराहा से आने वाले समस्त प्रकार के वाहनों को अग्रवाल तिराहा से आगे नहीं जाने दिया जायेगा. इन वाहनों को ब्राडवे होटल की तरफ डायवर्ड कर किनाराम आश्रम के सामने पार्क कराया जायेगा.
3. ब्राडवे होटल तिराहा से किसी भी वाहन को अग्रवाल के तरफ नहीं जाने दिया जायेगा. इन वाहनों को विजया तिराहा के तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा.जो जलसंस्थान या खोजवा होकर कमच्छा होकर रथयात्रा को जाएंगे.
4. भेलूपुर चौराहा से 4 पहिया या 3 पहिया प्रकार के वाहन को सोनारपुरा के तरफ नहीं जाने दिया जाएगा. इन वाहनों को विजया तिराहा के तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा. भेलूपुर चौराहा से रामापुरा चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा, इन वाहनों को विजया तिराहा के तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा. थाना भेलूपुर के सामने से हल्के व दो पहिया वाहन रेवड़ी तालाब होते हुये जयनारायण सिंह इण्टर कॉलेज तक आएंगे.
5. सोनारपुरा चौराहो से किसी भी प्रकार के चार व तीन पहिया वाहनों को गोदौलिया की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा. इन वाहनों को भेलूपुर की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा.
6. गुरुबाग तिराहा से किसी भी प्रकार के चार व तीन पहिया वाहनों को लक्सा होकर रामापुरा चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा. पार्किंग भर जाने के उपरांत इन वाहनों को नीमामाई व कमच्छा की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा.
7. लक्सा तिराहा से किसी भी प्रकार के चार/तीन पहिया वाहनों को रामापुरा चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा. इन वाहनों को गुरूबाग तिराहा की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा.
8. रामापुरा चौराहे से गौदोलिया की तरफ किसी दशा में भी 4 पहिया वाहन को नहीं जाने दिया जाएगा. इन वाहनों को लक्सा एवं बेनिया तिराहा की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा.
9. गौदोलिया चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को किसी भी दशा में मैदागिन व दशाश्वमेध घाट की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा. इन वाहनों रामापुरा एवं सोनारपुरा की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा. 2 पहिया वाहनों को गौदोंलिया स्थित मल्टीलेवेल पार्किंग में ही पार्क कराया जायेगा.
10. बेनिया तिराहे स किसी भी प्रकार के चार व तीन पहिया वाहनों को रामापुरा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा.इन वाहनों में से 4 पहिया प्राइवेट चाहनों को बेनिया पार्किंग में पार्क कराया जायेगा और 3 पहिया वाहन को पियरी की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा.
11. लहुराबीर चौराहा से किसी भी प्रकार के चार व तीन पहिया वाहनों को बेनिया की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा. इन वाहनों मलदहिया चौराहा एवं काशिका तिराहा की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा।
12. मैदागिन चौराहें से किसी भी प्रकार के वाहनों को थाना चौक होते हुये गौदोलिया की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा.जिनमें 4 पहिया/3 पहिया/पैडल रिक्सा शामिल हैं.इन वाहनों को कबीरचौरा एवं विशेश्वरगंज तिराहा की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा.4 पहिया वाहन मैदागिन स्थित टाउनहॉल पार्किंग में पार्क कराये जाएंगे.
13. विशेश्वरगंज तिराहा मछोदरी की तरफ से आने वाले समस्त प्रकार के वाहनो को विशेश्वरगंज तिराहा से आगे नहीं जाने दिया जायेगा, इन वाहनो को गोलगड्डा तिराहा की तरफ डायवर्ड कर दिया जाएगा.
14. गोलगड्डा तिराहा गोलगड्डा से किसी भी किसी प्रकार के वाहनों को विशेश्वरगंज की तरफ नहीं आने दिया जायेगा. इन वाहनो को लकडीमंडी तरफ डायवर्ड कर दिया जाएगा.
वहीं, एडीसीपी यातायात राजेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा स्नान व देव दीपावली का पवित्र त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराने में यातायात पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी का सहयोग प्रदान करने का कष्ट करें.
बनारस में देव दीपावली पर आज कई रास्तों में आवागमन बदला रहेगा, जानिए कहां से आ-जा सकते हैं - VARANASI NEWS
Varanasi News: शहर में कार्तिक पूर्णिमा स्नान व देव दीपावली पर ट्रैफिक पुलिस ने लागू किया डायवर्जन. गंगा स्नान को उमड़ने वाली भीड़ के मद्देनजर किया गया इंतजाम.
वाराणसी में देव दीपावली पर लागू हुआ रूट डायवर्जन. (photo credit: etv bharat)
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Nov 15, 2024, 12:44 PM IST