वाराणसी :न्यायालय के आदेश पर ज्ञानवापी के व्यास जी तहखाने में पूजा-पाठ की शुरुआत हो चुकी है. रामनगर औद्योगिक एसोसिएशन से जुड़े शिव भक्तों की ओर से सवा किलो चांदी की चौकी भेंट की जाएगी. इससे पहले एक भक्त की ओर से तहखाने के लिए 11 किलो पीतल का घंटा और पूजा की अन्य सामग्री भेंट में लेने की अपील की गई थी. इसके लिए हिंदू पक्ष के अधिवक्ता ने न्यायालय में आवेदन भी किया है. आवेदन हिंदू पक्ष के अधिवक्ता सुधीर त्रिपाठी की ओर से कोर्ट में किया गया है.
रामनगर औद्योगिक क्षेत्र के अध्यक्ष देव भट्टाचार्य ने मीडिया से बातचीत में बताया कि 30 वर्षों बाद ज्ञानवापी परिसर स्थित व्यास जी के तहखाने में फिर से विधि-विधान के साथ पूजा की शुरुआत हो चुकी है. इससे भोलेनाथ के शिव भक्तों में खुशी की लहर है. हम सब बहुत ही आनंदित हैं. इस खुशी में रामनगर औद्योगिक एसोसिएशन के शिवभक्तों द्वारा सवा किलो चांदी की चौकी महादेव के चरणों में अर्पित की जाएगी. इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिलाएं, बच्चे एवं पुरुष भोलेनाथ का दर्शन करेंगे.