वाराणसी: जिले में प्रतिबंधित चाइनीज मांझे में लगातार हो रही घटनाओं को लेकर पुलिस इसके खिलाफ अभियान चला रही है. इसी कड़ी में पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल के निर्देशानुसार एसीपी चेतगंज के कुशल नेतृत्व में थाना सिगरा के प्रभारी निरीक्षक की पुलिस टीम ने 15000 किलोग्राम जानलेवा प्रतिबंधित मांझा अलग-अलग जगहों से बरामद किया है.
बरामद माल की कुल कीमत लगभग 1.5 करोड़ रुपये बताई जा रही है. पुलिस ने प्रतिबंधित चाइनीज मांझे को स्टोर करने वाले चार व्यक्ति जितेन्द्र कुशवाहा (31), कुंदन कुशवाहा (23 ), मो. आजम (28) व मो. अफजल (33) को सिगरा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है.
एसीपी चेतगंज गौरव कुमार ने बताया कि पूरे क्षेत्र में प्रतिबंधित चाइनीज मांझे के खिलाफ कार्रवाई की जा रही थी. पिछले कुछ दिनों से लगातार कई घटनाएं इस चाइनीज मांझे से हुई है. वहीं, हमे सूचना प्राप्त हुई कि चंदुआ छित्तुपुर क्षेत्र में एक व्यक्ति बड़ी भारी मात्रा में आने घर में चाइनीज मांझा स्टोर किए हुआ है. इस सूचना पर थाना प्रभारी सिगरा द्वारा पुलिस टीम के साथ छापेमारी की गई. वहीं इस छापेमारी में जितेन्द्र कुशवाहा व कुंदन कुशवाहा के घर पर बने (आर्म्स) गोदाम से लगभग 20 कुंतल प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बरामद किया गया है.
वहीं, जब दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो दोनों ने बताया कि थाना सिगरा क्षेत्र के माता कुंडा इलाके से वह दोनों माल खरीदकर लाते है. उनके द्वारा बताए गए स्थान पर जब छापेमारी की गई तो मो. आजम व मो. अफजल के घर से लगभग 130 कुंतल प्रतिबंधित मांझा लगभग कुल-15000 किग्रा बरामद किया गया. वहीं, पकड़े गए कुल प्रतिबंधित चाइनीज मांझे की कुल कीमत लगभग 1.5 करोड़ रुपये है. वहीं इस संबंध में थाना सिगरा पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है.
आपको बता दें कि बीते 31 दिसंबर को वाराणसी के चौकाघाट- लहरतारा फ्लाईओवर पर चाइनीज मांझे की चपेट में आने से एक 21 वर्षीय युवक की मौत हो गई थी. जिसके बाद शहर में काफी हड़कंप मचा था. तमाम सामाजिक संगठनों ने इस पर बैन की मांग की थी.
यह भी पढ़ें: लखनऊ में चाइनीज मांझा से दारोगा की कटी गर्दन, बाइक से ड्यूटी खत्म कर लौट रहे थे घर
यह भी पढ़ें : वाराणसी में बनेगा 78 फ्लैट का ग्रुप हाउसिंग कॉम्पलेक्स, VDA ने नक्शा किया पास, जानें कहां है लोकेशन?