वाराणसी : पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस में 8 सड़कों के कायाकल्प को लेकर तैयारियां ने जोर पकड़ लिया है. भूमि पूजन के बाद अब इन सड़कों की निगरानी के लिए विशेष टीम भी बनाई गई है. इनमें सात विभाग शामिल किए गए हैं. सीएम ग्रीन रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेन्ट शहरी स्कीम फेज-1 के तहत वाराणसी नगर में कुल 8 सड़कों का चयन किया गया है. इन्हें उच्च गुणवत्तापूर्ण बनाया जाएगा. इस पूरे प्रोजेक्ट की निगरानी और विभागों के काम का आकलन आईआईटी बीएचयू करेगा.
नगर निगम के जनसंपर्क अधिकारी संदीप श्रीवास्तव ने बताया कि सीएम ग्रिड में 8 सड़कें ली गईं हैं. इनमें तिलक मूर्ति से भारत सेवाश्रम संघ तक, सिगरा थाना से घंटी मिल तक, सिगरा चौराहे से औरंगाबाद तक, ट्रामा सेंटर से रविदास गेट तक, सुदरपुर मुख्य मार्ग से चेरियन गली तक, गोलघर चौराहे से अर्दली बाजार तक, दुर्गाकुंड पुलिस चौकी से संजय शिक्षा निकेतन होते हुए दीनदयाल तक तथा शुक्ला चौरा से गुरुधाम चौराहा तक. इन सड़कों के निर्माण पर 72 करोड़ का खर्च आएगा.
सीएम ग्रिड योजना की सड़कों को बनाये जाने के लिए इन सभी मार्गों पर विद्युत तथा ओएफसी तार भूमिगत करने के लिए पाइप डक्ट डाली जाएगी. साथ ही आवश्यकतानुसार वर्षा जल निकासी के लिए पाइप ड्रेन तथा जलापूर्ति हेतु भूमिगत लाइन डाली जाएगी.