उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

8 विधायक, 3 MLC और 3 मंत्री समेत लंबी-चौड़ी फौज, फिर भी क्यों पूरा नहीं हो पाया पीएम मोदी की बड़ी जीत का लक्ष्य - UP Lok Sabha Election 2024 Result - UP LOK SABHA ELECTION 2024 RESULT

वाराणसी लोकसभा सीट से पीएम मोदी ने तीसरी बार भी चुनाव जीत लिया है. इस चुनाव में उन्हें पिछले लोकसभा चुनाव की तुलना में कम वोट मिले. जबकि पीएम मोदी के पक्ष में माहौल बनाने के लिए कई महीने से कसरत चल रही थी.

वाराणसी से भाजपा के दिग्गज नेता पीएम मोदी को बड़ी जीत दिलाने में  नाकाम रहे.
वाराणसी से भाजपा के दिग्गज नेता पीएम मोदी को बड़ी जीत दिलाने में नाकाम रहे. (PHOTO Credit; Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 5, 2024, 12:49 PM IST

वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीत का अंतर इस बार के लोकसभा चुनाव में कम रहा. 10 लाख से ज्यादा वोटों से पीएम मोदी के जीतने का दावा किया गया था, लेकिन लंबी-चौड़ी फौज होने के बावजूद यह संभव नहीं हो पाया. इससे बीजेपी की प्लानिंग सवाल के घेरे में आ गई है. भाजपा के गढ़ कहे जाने वाले बनारस में 2014, 2019 के मुकाबले जीत का अंतर काफी कम रहा. ये हालात तब बने जब प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र में 8 विधायक, 3 एमएलसी, 3 मंत्री, 1 मेयर और मिनी सदन में 65% से ज्यादा पार्षदों के अलाव 50 हजार पन्ना प्रमुख पर पार्टी को दावे को हकीकत में बदलने की जिम्मेदारी थी. पिछली बार पीएम मोदी के जीत का अंतर 479505 था, जबकि इस बार यह 152513 पर पहुंच गया.

भारतीय जनता पार्टी ने बनारस को अपना सबसे भरोसेमंद किला मानकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार चुनाव लड़वाने का काम किया. 2014 और 2019 में मिली बड़ी जीत ने बीजेपी को गदगद किया. इस बार नारा दिया गया 10 लाख पार. माना जा रहा था पीएम मोदी इस बार पूरे देश में सबसे ज्यादा वोटों से जीतने वाले प्रत्याशी बनेंगे. इसके लिए बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत बनारस में झोंक दी थी.

एक के बाद एक प्रधानमंत्री मोदी के रोड शो से लेकर सीएम योगी, यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य, ब्रजेश पाठक, गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री रह चुकी स्मृति ईरानी, जेपी नड्डा और भाजपा संगठन से जुड़े तमाम कद्दावर नेता बनारस में ही डेरा डाले हुए थे. कोई गलियों में घूम के कचौड़ी खा रहा था तो कोई चाय की दुकान पर अड़ीबाजी कर रहा था, सबका टारगेट बस यही था 10 लाख से ज्यादा अंतर से पीएम मोदी को जिताना.

सबसे बड़ी बात यह है कि इस पूरे प्लान को धरातल पर उतारने की तैयारी बनारस से लोकल संगठन के कंधों पर थी. इसमें आठ विधानसभा के विधायक, तीन एमएलसी और मंत्रियों की लंबी चौड़ी फौज में शामिल कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, मंत्री रविंद्र जायसवाल, राज्य मंत्री दयाशंकर मिश्र, महापौर अशोक तिवारी, विधायक और पूर्व मंत्री नीलकंठ तिवारी को भाजपा ने इस बड़ी जीत के लिए बड़ी प्लानिंग के साथ काम करने की जिम्मेदारी दी थी.

इतनी बड़ी टीम के बावजूद साल 2019 की तुलना में प्रधानमंत्री मोदी को प्राप्त मतों में 9.38% की गिरावट दर्ज की गई. यह अपने आप में यह सोचने पर मजबूर कर रहा है कि आखिर चूक कहां हुई. 2019 में प्रधानमंत्री को मिले वोट प्रतिशत की बात की जाए तो 63.62% मत पीएम मोदी को उस वक्त मिले थे, जबकि इस बार वोटिंग प्रतिशत घटकर 54.24 पर पहुंच गया. 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 674664 वोट मिले थे.

उस दौरान उनके जीत का अंतर 479505 था. यह इस बार मिले वोटों में घटकर (6 लाख 12970) यह 152513 पर पहुंच गया. यानी पिछले बार की तुलना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीत का अंतर इस बार 326992 वोटों से कम हो गया. यह साफ करता है कि वाराणसी में बीजेपी की लंबी-चौड़ी फौज पूरी तरह से फेल साबित हुई है. घर-घर प्रचार, योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने की प्लानिंग और मंत्रियों के साथ आठ विधानसभा के विधायक, 3 एमएलसी, मेयर पार्षद और जिला पंचायत अध्यक्ष भी बीजेपी के होने के बाद भी पीएम को वोट दिलाने में कामयाब नहीं हो पाए.

पूर्वांचल के सबसे मजबूत किले पर 10 लाख से ज्यादा वोट के अंतर से जीत का दावे को हकीकत के करीब पहुंचाने में गलती कहां हुई, इस पर मंथन करने की जरूरत है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2014, 2019 की तुलना में इतने कम मार्जिन से जीतेंगे यह बीजेपी ने भी नहीं सोचा था. यही वजह है कि परिणाम के बाद बीजेपी का कोई नेता मीडिया के सामने नहीं आना चाह रहा था. वे सवालों से बचते नजर आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें :बीजेपी के बड़े नेता लेते रहे जिम्मेदारी लेकिन अपने गढ़ में ही पार्टी प्रत्याशियों को नहीं दिला पाए जीत

ABOUT THE AUTHOR

...view details