उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बनारस में बनने जा रहे 300 कमरे वाले फाइव स्टार होटल, विकास प्राधिकरण ने दी नई डिजाइन को मंजूरी - DEVELOPMENT IN VARANASI - DEVELOPMENT IN VARANASI

वाराणसी में पर्यटकों के लिए विश्वस्तरीय होटल की सुविधाएं मिलेंगी. इस दिशा में वाराणसी विकास प्राधिकरण (Varanasi Development Authority) ने आउटर एरिया में पांच सितारा होटलों के निर्माण के लिए नई डिजाइन को मंजूरी दी है.

कार्यालय वाराणसी विकास प्राधिकरण.
कार्यालय वाराणसी विकास प्राधिकरण. (Photo credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 17, 2024, 4:48 PM IST

Updated : Jul 17, 2024, 7:50 PM IST

वाराणसी : शहर में हर रोज बढ़ रहे पर्यटकों की संख्या को देखते हुए होटलों की डिमांड भी तेजी से बढ़ रही है. इसी को देखते हुए वाराणसी विकास प्राधिकरण ने नई योजना के तहत नए प्रोजेक्ट को 100 घंटे में अनुमति देने की दिशा में काम शुरू किया है. इसके बाद हाईवे पर नए पांच सितारा होटल के निर्माण को बढ़ावा मिलेगा. आजमगढ़ रोड पर 300 कमरे वाले पांच सितारा होटलों के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है.

वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने बताया कि वाराणसी में पांडेपुर से आजमगढ़ मुख्य मार्ग पर हासिमपुर, शिवपुर, वार्ड-सारनाथ पर स्थित 6129 वर्गमीटर के भूखंड पर पूर्व में वाराणसी विकास प्राधिकरण ने Double B+G+8 तल का होटल मानचित्र स्वीकृत किया था. इसमें कुल 196 रूम थे. डेवलपर ने एफएआर 2.5 प्राप्त किया गया था. इसके अंतर्गत भवन की अधिकतम ऊंचाई 35.00 मीटर और सेटबैक 9.0 मीटर चारों तरफ स्वीकृत किया गया था. डेवलपर ने स्वीकृत मानचित्र की शर्तों के अनुसार निर्माण कार्य करते हुए पांच सितारा होटल प्रारम्भ किया है जो वर्तमान समय तैयार है और शुरू होने जा रहा है.



डेवलपर हीरलाल जायसवाल ने प्राधिकरण से क्रय योग्य एफएआर स्वीकृत कराते हुए इस होटल के विस्तार (Extension) का मानचित्र प्राधिकरण में स्वीकृति के लिए प्रस्तुत किया. समस्त औपचारिकताओं एवं दस्तावेजों को जमा करने के बाद 100 घंटे से कम समयावधि में प्राधिकरण के मानचित्र अनुभाग ने स्वीकृत कर दिया. अब विस्तार के बाद प्रतिष्ठान में Double B+G+8 के स्थान पर 04 तल का विस्तारित होकर Double B+G+12 तल का हो जाएगा. इसमें 196 कमरों के स्थान पर अब 302 कमरे उपलब्ध होंगे. इससे वीडीए को एक करोड़ 31 लाख का राजस्व मिलेगा.

यह भी पढ़ें : पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर बोले, वाराणसी में अवैध होटल व गेस्टहाउस पर हो कार्रवाई

यह भी पढ़ें : देव दीपावली : अगर नहीं बुक करा पाए हैं होटल और नाव तो अभी भी है मौका, जानिए कैसे होगी बुकिंग

Last Updated : Jul 17, 2024, 7:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details