उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

काशी हिंदू विश्वविद्यालय के अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ का दूसरे दिन भी प्रदर्शन जारी - BHU nursing staff protest - BHU NURSING STAFF PROTEST

BHU में ड्यूटी के दौरान तैनात नर्सिंग स्टाफ के कर्मचारी की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी. इसको लेकर नर्सिंग स्टाफ ने दूसरे दिन भी अपना प्रदर्शन जारी रखा है.

Etv Bharat
नर्सिंग स्टाफ का दूसरे दिन भी प्रदर्शन जारी (photo credit- Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 16, 2024, 1:24 PM IST

वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सरसुंदर लाल अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ दूसरे दिन भी अपना प्रदर्शन जारी रखा है. जिससे वहां पहुंच रहे मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वही, लगभग 800 की संख्या में नर्सिंग स्टाफ लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं और विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ लगातार नारेबाजी भी की जा रही है.


बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल नर्सिंग स्टाफ के कर्मचारी की काम करने के दौरान हार्ट अटैक से मौत हो गई थी. जिसके बाद देर शाम से सभी नर्सिंग स्टाफ काम छोड़कर प्रदर्शन पर बैठ गए हैं. इस मामले में अस्पताल प्रशासन की चुप्पी से पूरे नर्सिंग स्टाफ में आक्रोश है. स्टाफ ने अधिकारियों पर मानसिक प्रताड़ना का भी आरोप लगाया था.

इसे भी पढ़े-BHU में नर्सिंग स्टाफ का विरोध, साथी की मौत पर शुरू किया प्रदर्शन, अधिकारियों पर लगाया मानसिक प्रताड़ना का आरोप - BHU Nursing staff protest

नर्सिंग स्टाफ की प्रमुख मांग कुछ इस प्रकार है: सबसे पहले की मृतक खेमचंद के परिवार को 5 करोड रुपए का मुआवजा दिया जाए. उसके साथ ही उसके परिवार के एक सदस्य को बीएचयू में नौकरी दी जाए. इसके बाद उसके बच्चों की पढ़ाई की पूरी जिम्मेदारी अस्पताल प्रशासन द्वारा पूर्ण की जाए.उसके आर्थिक शरीर को अस्पताल अपने खर्चे पर उसके मूल गांव राजस्थान भेजे. और उसकी जॉइनिंग से लेकर अब तक उसकी नौकरी परमानेंट मानी जाए. इसी प्रकार के मांगों को लेकर नर्सिंग स्टाफ धरने पर बैठे हैं.

यह भी पढ़े-कानपुर में नर्सिंग स्टाफ ने 6 माह की बच्ची को लगा दिया एक्सपायर्ड इंजेक्शन, हालत बिगड़ने पर FIR दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details