राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

इंतजार हुआ खत्म: उदयपुर से आगरा के लिए निकली वंदे भारत ट्रेन, सांसद और विधायक ने दिखाई हरी झंडी - Vande Bharat - VANDE BHARAT

Udaipur Agra Vande Bharat Train : उदयपुर और आगरा के बीच वंदे भारत ट्रेन का संचालन आज यानी सोमवार से शुरू हुआ. सोमवार सुबह 5:45 बजे उदयपुर से ट्रेन रवाना हुई, जो 2:30 बजे दोपहर आगरा पुहंचेगी.

वंदे भारत ट्रेन
वंदे भारत ट्रेन (ETV Bharat (Symbolic Photo))

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 2, 2024, 10:17 AM IST

उदयपुर :झीलों की नगरी उदयपुर से लेकर आगरा कैंट तक सफर करने वाले यात्रियों को एक बड़ी सौगात सोमवार को मिली. वंदे भारत ट्रेन सोमवार सुबह 5:45 पर उदयपुर स्टेशन से रवाना हुई. उदयपुर सिटी स्टेशन पर उदयपुर सांसद मन्नालाल रावत और उदयपुर विधायक (ग्रामीण) फूल सिंह मीणा की उपस्थिति में गाड़ी संख्या 20981 उदयपुर-आगरा कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर करवाना किया गया. इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रबंधक उदयपुर महेंद्र देपल तथा चीफ डिपो ऑफिसर लव धाकड़ सहित अन्य रेल अधिकारी कर्मचारी व आमजन उपस्थित थे.

यात्रियों के चेहरे पर खुशी :पिछले कई महीनों से इस ट्रेन के संचालन का इंतजार कर रहे यात्रियों के चेहरे पर सोमवार को खुशी देखने को मिली जब वंदे भारत ट्रेन ने उदयपुर से रवाना हुई. अब उदयपुर और आगरा से आने वाले पर्यटकों के बीच टूरिज्म भी बढ़ेगा. वहीं, दूसरी ओर यात्रियों को इस ट्रेन के चलने से काफी सुविधा भी मिलेगी. आगरा और उदयपुर की दूरी 8 घंटा 45 मिनट में पूरी करके वंदे भारत ट्रेन 2:30 बजे दोपहर को आगरा कैंट स्टेशन पर आएगी. वहीं, आधे घंटे के ठहराव के बाद वापस आगरा से उदयपुर के लिए रवाना होगी. रेलवे के अनुसार सप्ताह में तीन दिन यह ट्रेन चलेगी.

इसे भी पढ़ें.वंदे भारत की एग्जीक्यूटिव क्लास में कोटा से आगरा-उदयपुर का किराया फर्स्ट एसी से ज्यादा, 2 घंटे समय की बचत

रेलवे के अधिकारी से मिली जानकारी :मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया किट्रेन संख्या 20981/20982 उदयपुर सिटी-आगरा कैंट-उदयपुर सिटी साप्ताहिक वंदे भारत ट्रेन का संचालन सोमवार को शुरू हुआ. ट्रेन संख्या 20981 वंदे भारत एक्सप्रेस उदयपुर सिटी स्टेशन से सुबह 5.45 बजे रवाना हुई, जो करीब आठ घंटे 45 मिनट का सफर तय कर दोपहर 2.30 बजे आगरा कैंट स्टेशन पहुंचेगी. वापसी में वंदे भारत ट्रेन आगरा कैंट स्टेशन से दोपहर 3 बजे रवाना होगी, जो रात 11.45 बजे उदयपुर सिटी स्टेशन पहुंचेगी. ये वंदे भारत आगरा और उदयपुर सिटी के बीच सोमवार, गुरुवार, शनिवार को संचालित होगी.

वंदे भारत ट्रेन का वापसी शेड्यूल :ट्रेन संख्या 20982 सोमवार दोपहर तीन बजे आगरा कैंट-उदयपुर सिटी वंदे भारत एक्सप्रेस प्रस्थान करेगी, जो बयाना होकर शाम करीब 4.53 बजे गंगापुर सिटी, 5.38 बजे सवाई माधोपुर, शाम 7 बजे कोटा जंक्शन, 7.38 बजे बूंदी, रात 9.35 बजे चंदेरिया, रात 10.35 बजे मावली आगमन, रात 11.12 बजे राणा प्रतापनगर और रात करीब रात 11.45 बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी.

इसे भी पढ़ें.उदयपुर से आगरा वंदे भारत का रिवाइज्ड टाइम टेबल जारी, यहां देखें कब आएगी कोटा और बूंदी

वंदे भारत ट्रेन उदयपुर सिटी से रवाना होकर राणा प्रताप नगर स्टेशन, मावली जंक्शन, चंदेरिया स्टेशन, बूंदी, कोटा जंक्शन, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, बयाना जंक्शन स्टेशन पर ठहराव के बाद आगरा कैंट स्टेशन पहुंचेगी. यात्री मोहन ने बताया कि यह ट्रेन चलने से आगरा और उदयपुर के बीच काफी सफर आसान होगा. दूसरी ओर व्यापारिक दृष्टि से काम करने वाले लोगों को भी सुविधा मिलेगी जो आगरा और कोटा के लिए सफर करते हैं.

उदयपुर सिटी-जयपुर वंदे भारत अब तीन दिन :रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा और पर्यटन की दृष्टि से उदयपुर सिटी-आगरा कैंट-उदयपुर सिटी वंदे भारत सुपरफास्ट रेल सेवा का संचालन किया गया है. इसके कारण उदयपुर सिटी-जयपुर-उदयपुर सिटी वंदे भारत सुपरफास्ट रेल सेवा अब सप्ताह में 6 दिन के स्थान पर सप्ताह में 3 दिन (बुधवार, शुक्रवार और रविवार) को संचालित होगी. सोमवार, गुरुवार और शनिवार को उदयपुर सिटी-जयपुर-उदयपुर सिटी के मध्य स्थाई तौर पर रद्द रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details