कोटा : अनुसंधान डिजाइन व मानक संगठन (आरडीएसओ) लखनऊ में नई डिजाइन हुई वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का ट्रायल कोटा रेल मंडल में दिल्ली-मुंबई रेलवे ट्रैक पर चल रहा है. ये ट्रेन 180 की स्पीड में दौड़ रही है, जिसका अलग-अलग एनालिसिस किया जा रहा है. इसकी पूरी रिपोर्ट रेलवे बोर्ड को भेजी जाएगी. इस ट्रेन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर रेलवे की ओर से जारी किया गया है. वीडियो में दिखाया गया है कि 180 की स्पीड में चल रही ट्रेन में यात्रियों को बिल्कुल कंफर्ट रहने वाला है.
साथ ही सबसे खास बात यह रही कि 180 की स्पीड में भी ट्रेन में रखे गिलास का भरा पानी नहीं छलका. इसके ट्रायल से संबंधित जानकारी रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्विटर पर डाली है, जिसमें 180 की स्पीड पर चलती ट्रेन में पानी से भरा गिलास स्थिर नजर आया. वहीं, ट्रायल के पूरा होने के बाद वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को आधिकारिक रूप से प्रमाणित किया जाएगा और इसे भारतीय रेलवे में शामिल किया जाएगा. उसके बाद नियमित सेवा के लिए इसे सौंपा जाएगा.