राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

180 की स्पीड में चल रही वंदे भारत स्लीपर, गिलास से नहीं छलका पानी... रेल मंत्री ने साझा किया ये वीडियो - VANDE BHARAT SLEEPER TRAIN TRAIL

दिल्ली-मुंबई रेलवे ट्रैक पर कोटा रेल मंडल में चल रहा वंदे भारत स्लीपर का ट्रायल, 180 की स्पीड में भी नहीं छलका गिलास का पानी.

VANDE BHARAT SLEEPER TRAIN TRAIL
रेल मंत्री ने साझा किया वीडियो (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 3, 2025, 9:44 PM IST

कोटा : अनुसंधान डिजाइन व मानक संगठन (आरडीएसओ) लखनऊ में नई डिजाइन हुई वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का ट्रायल कोटा रेल मंडल में दिल्ली-मुंबई रेलवे ट्रैक पर चल रहा है. ये ट्रेन 180 की स्पीड में दौड़ रही है, जिसका अलग-अलग एनालिसिस किया जा रहा है. इसकी पूरी रिपोर्ट रेलवे बोर्ड को भेजी जाएगी. इस ट्रेन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर रेलवे की ओर से जारी किया गया है. वीडियो में दिखाया गया है कि 180 की स्पीड में चल रही ट्रेन में यात्रियों को बिल्कुल कंफर्ट रहने वाला है.

साथ ही सबसे खास बात यह रही कि 180 की स्पीड में भी ट्रेन में रखे गिलास का भरा पानी नहीं छलका. इसके ट्रायल से संबंधित जानकारी रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्विटर पर डाली है, जिसमें 180 की स्पीड पर चलती ट्रेन में पानी से भरा गिलास स्थिर नजर आया. वहीं, ट्रायल के पूरा होने के बाद वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को आधिकारिक रूप से प्रमाणित किया जाएगा और इसे भारतीय रेलवे में शामिल किया जाएगा. उसके बाद नियमित सेवा के लिए इसे सौंपा जाएगा.

इसे भी पढ़ें -180 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, देखें वीडियो - VANDE BHARAT SLEEPER

वर्ल्ड क्लास ट्रेवल का मिलेगा अनुभव : कोटा रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक सौरभ मालवीय ने बताया कि रेल मंत्री ने वंदे भारत एक्सप्रेस स्लीपर को नए साल की हाई स्पीड क्रांति का अग्रदूत बताया है. इस ट्रेन के जरिए लंबी दूरी के यात्रियों को विश्व स्तरीय यात्रा का अनुभव मिलेगा. ये पूरी तरह से आरामदायक और गतिशील रहेगी. इस वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में स्वचालित दरवाजे लगाए गए हैं. साथ ही आरामदायक बर्थ, ऑन बोर्ड वाईफाई और विमान जैसी डिजाइन है. देश में यात्री पहले से ही मध्यम और छोटी दूरी पर चलने वाली 136 वंदे भारत ट्रेनों के माध्यम से शयन सीटों और विश्व-स्तरीय यात्रा का आनंद ले रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details