आगराःयूपी को दसवीं वंदे भारत मिलने जा रही है.दरअसल, रेलवे बोर्ड ने आगरा को चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात दी है. अब आगरा और वाराणसी के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत होगी. इसको लेकर रेलवे बोर्ड ने बुधवार को समय सारिणी जारी कर दी है. अब रेलवे बोर्ड ने वंदे भारत एक्सप्रेस के संचालन की तारीख जल्द घोषित की जाएगी. आगरा और वाराणसी के बीच 6 दिन वंदे भारत ट्रेन चलेगी. इस यूपी में आगरा दूसरा ऐसा शहर है, जहां से चार वंदे भारत चलेंगी. बनारस उत्तर प्रदेश का एक मात्र ऐसा शहर है, जहां से पांच वंदे भारत चल रही हैं.
रेलवे बोर्ड ने कर दी घोषणाः दरअसल, रेलवे बोर्ड ने बुधवार को ताजनगरी और बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी से जोड़ने वाली नई वंदेभारत ट्रेन की घोषणा की. ये नई वंदेभारत एक्सप्रेस प्रयागराज रूट से चलेगी. जो आगरा कैंट से टूंडला जंक्शन, इटावा जंक्शन, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज होकर वाराणसी पहुंचेगी. वंदे भारत एक्सप्रेस सात घंटे में करीब 573 किमी की दूरी तय करेगी.
यहां पर रहेगा स्टॉपेजःआगरा कैंट, टूंडला जंक्शन, इटावा, कानपुर, प्रयागराज और वाराणसी. वंदे भारत के यह स्टॉपेज रेलवे की ओर से जारी कर दिए गए हैं.
ये रहेगा टाइम टेबलःरेलवे की ओर आगरा और वाराणसी के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का टाइम टेबल जारी कर दिया है. इसके मुताबिक, वंदे भारत एक्सप्रेस आगरा कैंट स्टेशन से सुबह 6 बजे प्रस्तान करेगी. जो दोपहर एक बजे वाराणसी जंक्शन पहुंचेगी. वापसी में वंदे भारत एक्सप्रेस वाराणसी से दोपहर 3:20 बजे रवाना होगी जो रात 10:20 बजे आगरा कैंट जंक्शन पहुंचेगी.
हफ्ते में छह दिन चलेगीःवरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमित आनंद ने बताया कि आगरा-वाराणसी वंदे भारत का जल्द ही रेलवे बोर्ड किराया भी घोषित करेगा. इसमें चेयरकार श्रेणी के दस कोच, दो कोच एग्जीक्यूटिव श्रेणी के होंगे. चेयरकार कोच में 78 सीटें और एग्जीक्यूटिव कोच में 56 सीट होंंगी. रेलवे बोर्ड ने आगरा और वाराणसी के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस सप्ताह में 6 दिन चलने की योजना तैयार की है.
इस दिन नहीं चलेगी वंदे भारतः शुक्रवार को ये ट्रेन नहीं चलेगी. उस दिन वंदे भारत एक्सप्रेस का आगरा मंडल में मेंटीनेंस किया जाएगा. उसके उपकरणों की जांच होगी. तकनीकी रूप से देखा जाए तो आगरा कैंट-वाराणसी वंदेभारत आगरा रेल मंडल की अपनी पहली वंदेभारत ट्रेन है. इसमें आगरा के लोको पायलट व मैनेजर तैनात होंगे.
पर्यटन कारोबार बढ़ेगाःरेल परामर्शदात्री समिति के सदस्य पंकज अग्रवाल ने बताया कि, लंबे समय से आगरा, प्रयागराज और वाराणसी के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने की मांग थी. जो रेलवे ने अब पूरी की है. रेलवे बोर्ड की ओर से आगरा-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने से यूपी का पर्यटन कारोबार बूम करेगा. वाराणसी-आगरा वंदे भारत एक्सप्रेस से आगरा और वाराणसी के बीच की सफर का समय कम होगा. जिससे यात्री वाराणसी से आगरा और आगरा से वाराणसी जाएंगे. जहां धामिर्क पर्यटन बढेगा. क्योंकि, आगरा से प्रयागराज और वाराणसी के लिए देश के साथ ही और विदेशी मेहमान भी खूब जाते हैं. जो वंदे भारत एक्सप्रेस में सफर करना पसंद करेंगे. क्योंकि, वंदे भारत से आगरा, प्रयागराज और वाराणसी का सफर कम समय, सुगम और सुरक्षित रहेगा.
मेरठ से लखनऊ के बीच चली थी 9वीं वंदे भारत
बीते दिनों मेरठ से लखनऊ के बीच यूपी की 9वीं वंदे भारत चली थी. ये दसवीं वंदे भारत की सौगात यूपी को मिलने जा रही है. इनमें ये सभी वंदे भारत अयोध्या, लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज और आगरा होकर चलती हैं. यूपी को मिलने वाली दसवीं वंदे भारत आगरा से काशी के बीच चलेगी.
नई वंदे भारत एक्सप्रेस का टाइम टेबलआगरा से वाराणसी तक (आगरा कैंट स्टेशन से)
स्टेशन | समय |
आगरा कैंट स्टेशन | सुबह 6:00 बजे |
टूंडला जंक्शन | सुबह 6:48 बजे |
इटावा जंक्शन | सुबह 7:40 बजे |
कानपुर सेंट्रल | सुबह 9:15 बजे |
प्रयागराज जंक्शन | सुबह 11:25 बजे |
वाराणसी जंक्शन | दोपहर 1:00 बजे |