भोपाल। मध्य प्रदेश को एक बार फिर वंदे भारत की सौगात मिलने जा रही है. बताया जा रहा है कि जुलाई महीने में एमपी को दो नई वंदे भारत मिलने जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जुलाई महीने में कई रूटों के लिए वंदे भारत लॉन्च करने वाले हैं. जिसमें दो वंदे भारत एक्सप्रेस मध्य प्रदेश में भी लॉन्च होगी. जिसका रूट जयपुर से इंदौर होगा. लगभग 625 किलोमीटर की यात्रा वंदे भारत 8 घंटे में दूरी तय करेगी.
जुलाई में एमपी को मिलेगी 2 नई वंदे भारत
इंदौर से जयपुर वाले रूट पर वंदे भारत का इंतजार पिछले 2 साल से पेंडिंग है. जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द खत्म करने वाले हैं. जुलाई में 12 नई वंदे भारत एक्सप्रेश की शुरूआत होने वाली है. जिसमें मदुरै से बंगलौर, देवघर से बनारस, रांची से गोरखपुर, जयपुर से इंदौर और जबलपुर से रायपुर के लिए वंदे भारत संचालित करने की संभावना है.
जयपुर से इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस के लिए रैक जयपुर पहुंच चुके हैं. जयपुर के ढेहर के बालाजी रेलवे स्टेशन पर खड़ा किया गया है. जयपुर से इंदौर की 625 किमी की दूरी वंदे भारत एक्सप्रेस 8 घंटे में पूरी करेगा. इसके बाद दूसरी वंदे भारत जबलपुर से रायपुर रूट पर चलेगी. 512 किमी की दूरी साढे़ 6 घंटे में यह दूरी तय करेगी. जो सप्ताह के 6 दिन चलेगी, जबकि सप्ताह में एक दिन मेनटेनेस किया जाएगा.