बांसवाड़ा.शहर के डेट मदारेश्वर क्षेत्र में गुरुवार को एक वैन अचानक नहर में गिर गई. घटना की सूचना के बाद मौके पर हजारों की संख्या में स्थानीय लोग एकत्रित हो गए. इसके बाद पुलिस को इसकी जानकारी दी गई. वहीं, पुलिस प्रशासन के तमाम छोटे-बड़े अफसर सहित एसपी अभिजीत सिंह घटनास्थल पहुंचे और सेल्फ डिफेंस टीम के साथ स्थानीय गोताखोरों को नहर में उतारा गया. साथ ही प्रशासन की ओर से क्रेन व जेसीबी की व्यवस्था की. दूसरी ओर तत्काल प्रभाव से नहर को बंद करावा कर वैन को बाहर निकाला गया.
एसपी ने कही ये बात :एसपी अभिजीत सिंह ने बताया कि यह वैन कलाम बैग नाम के एक व्यक्ति की है. गाड़ी खराब होने पर वो इसे गैराज में ठीक करने के लिए भेजा था. वहीं, वैन के ठीक होने के बाद गुरुवार दोपहर करीब 12:30 बजे चालक सलमान इसे लेकर लेकर जा रहा था, तभी हादसा हो गया. फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, लेकिन अभी तक चालक सलमान का कुछ पता नहीं चल सका है. साथ ही एसपी ने यह भी साफ कर दिया कि ये वैन किसी स्कूल का नहीं था.