हल्द्वानी:गुर्जर समुदाय द्वारा हरियाली का प्रतीक सेला पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. तराई केंद्रीय वन प्रभाग के पीपल रेंज में निवास करने वाले वन गुर्जर समुदाय के लोगों ने पारंपरिक तरीके से पर्व को मनाया और पौधरोपण कर एक दूसरे को पर्व की बधाई दी. इस मौके पर राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के जिला सचिव योगेंद्र कुमार सागर ने लोगों को पर्व की बधाई दी और पौधरोपण के लिए आगे आने की अपील की.
सेला पर्व में दिखी सांस्कृतिक विरासत की झलक, पर्यावरण संरक्षण के लिए आगे आने की अपील - Harela Festival 2024 - HARELA FESTIVAL 2024
Van Gujjar Sela Festival गुर्जर समुदाय ने सेला पर्व धूमधाम से मनाया. पर्व को लेकर लोगों में खासा उत्साह दिखाई दिया. साथ ही गुर्जर समुदाय ने पौधारोपण कर लोगों को भी आगे आने की अपील की.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Jul 21, 2024, 12:37 PM IST
इसके अलावा भारी संख्या में गुर्जर समुदाय के लोगों ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया.वन गुर्जर समुदाय का पारंपरिक सेला पर्व पीढ़ियों से आयोजित होता आ रहा है. सेला पर्व वन गुर्जर समुदाय का पारंपरिक त्यौहार है. जिसमें समुदाय के लोग एकत्रित होकर लोक गीतों के साथ पौधारोपण करते हैं. समुदाय द्वारा यह पर्व 20 से 30 जुलाई के मध्य मनाया जाता है. इस मौके पर वन गुर्जर ट्राईबल युवा संगठन की टीम ने भी प्रतिभाग किया.
सेला पर्व के मौके पर उधम सिंह नगर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव योगेंद्र कुमार सागर ने लोगों को वृक्षारोपण के महत्व को बताया. साथ ही कहा कि सेला पर्व गुर्जर समुदाय को पर्यावरण से जोड़ता है. सेला पर्व अतीत से ही पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के साथ ही लोगों को आगे आने की अपील करता है.कहा कि गुर्जर समुदाय जंगलों में रहकर पर्यावरण और वन्य जीव संरक्षण के क्षेत्र में अपना अहम योगदान निभाते हैं. इस मौके पर वन गुर्जर समुदाय ने उनके सामने कई समस्याओं को रखा. उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि सरकार और शासन स्तर पर जो भी समस्या सामने आ रही हैं, उनका जल्द निस्तारण किया जाएगा.
पढ़ें-हरेला पर्व: अतिक्रमण मुक्त 40 हेक्टेयर भूमि पर प्लांटेशन, वन विभाग ने लगाए 4 हजार वृक्ष