शाहजहांपुर :शाहजहांपुर में कक्षा एक की बच्ची के साथ वैन के ड्राइवर द्वारा अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया है. इसके बाद स्कूल प्रबंधन ने मामले को दबाने और बच्ची को धमकाने की कोशिश की. इस मामले में परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी वैन ड्राइवर और स्कूल प्रबंधक के खिलाफ गंभीर धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया. ड्राइवर को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है. स्कूल प्रबंधक फरार बताया जा रहा है.
पुलिस के अनुसार घटना थाना रामचंद्र मिशन क्षेत्र की है. आरोप है कि एक निजी स्कूल में पढ़ने वाली कक्षा एक की छात्रा स्कूल वैन से स्कूल आती-जाती है. उसने अपनी टीचर को बताया कि स्कूल वैन के ड्राइवर ने उसके साथ अश्लील हरकत की. इसके बाद स्कूल प्रबंधन ने बच्ची को यह बात घरवालों को न बताने के लिए धमकाया और मामले को कई घंटे दबाए रखा. हालांकि घर पहुंचने पर बच्ची ने पूरी घटना अपने पिता को बताई. इसके बाद पिता पुलिस के पहुंचे. इस पर पुलिस ने जांच के बाद आरोपी वैन ड्राइवर कामरान और स्कूल प्रबंधक खान शाह बाबा के खिलाफ पॉक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया. आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल स्कूल प्रबंधक फरार है.