कानपुर : कानपुर के घाटमपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत देर रात एक चलती वैन में अचानक आग लग गई. वैन में आग लगता देख उसमें बैठी सवारियों ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि, तब तक आग की चपेट में आने से वैन पूरी तरह जलकर राख हो गई.
कानपुर से सवारियां लेकर घाटमपुर जा रही थी वैन :जानकारी के मुताबिक, वैन चालक जितेंद्र कुमार कानपुर से सवारियां लेकर घाटमपुर की ओर जा रहे थे. वह कानपुर-सागर हाईवे के घाटमपुर स्थित एचडीएफसी बैंक के पास पहुंचे थे कि तभी अचानक से गाड़ी में तेज आवाज के साथ शॉर्ट सर्किट हुआ और फिर वैन में आग लग गई. वैन में आग लगता देख उसमें सवार करीब 9 सवारियों ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई. वहीं, देखते ही देखते कुछ ही देर में वैन पूरी तरह से आग का गोला बन गई और उससे काफी ऊंची-ऊंची आग की लपटें उठने लगीं. वैन में आग लगता देख आस-पास मौजद लोगों में चीख पुकार मच गई. मौके से गुजर रहे राहगीरों ने वैन में आग लगता देख आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. लेकिन, तब तक वैन पूरी तरह से जलकर राख हो गई थी.