उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चलती वैन में तेज आवाज के साथ शार्ट सर्किट, आग की लपटें देख सवारियों की सांसें अटकी; कूद-कूदकर बचाई जान

कानपुर के घाटमपुर में चलती वैन में शाॅर्ट सर्किट होने से अचानक आग लग गई. देखते ही देखते वैन आग के गोले में तब्दील हो गई. वैन में बैठी नौ सवारियों ने कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 15, 2024, 7:12 AM IST

कानपुर में हाईवे पर चलती वैन बनी आग का गोला

कानपुर : कानपुर के घाटमपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत देर रात एक चलती वैन में अचानक आग लग गई. वैन में आग लगता देख उसमें बैठी सवारियों ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि, तब तक आग की चपेट में आने से वैन पूरी तरह जलकर राख हो गई.

कानपुर से सवारियां लेकर घाटमपुर जा रही थी वैन :जानकारी के मुताबिक, वैन चालक जितेंद्र कुमार कानपुर से सवारियां लेकर घाटमपुर की ओर जा रहे थे. वह कानपुर-सागर हाईवे के घाटमपुर स्थित एचडीएफसी बैंक के पास पहुंचे थे कि तभी अचानक से गाड़ी में तेज आवाज के साथ शॉर्ट सर्किट हुआ और फिर वैन में आग लग गई. वैन में आग लगता देख उसमें सवार करीब 9 सवारियों ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई. वहीं, देखते ही देखते कुछ ही देर में वैन पूरी तरह से आग का गोला बन गई और उससे काफी ऊंची-ऊंची आग की लपटें उठने लगीं. वैन में आग लगता देख आस-पास मौजद लोगों में चीख पुकार मच गई. मौके से गुजर रहे राहगीरों ने वैन में आग लगता देख आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. लेकिन, तब तक वैन पूरी तरह से जलकर राख हो गई थी.

इस पूरे मामले में घाटमपुर थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि वैन में आग लगने की सूचना मिली थी सूचना मिलते ही पुलिस टीम व फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची थी. पुलिस ने फायर ब्रिगेड की टीम की मदद से आग पर काबू पा लिया है. पुलिस द्वारा मामले में आगे की कार्यवाही की जा रही है.

यह भी पढ़ें : चलती कार में लगी आग, वीडियो हुआ वायरल

यह भी पढ़ें : Watch Video: चलती कार बनी आग का गोला, ड्राइवर ने कूद कर बचाई जान

ABOUT THE AUTHOR

...view details