बदायूं : जिले के थाना कोतवाली क्षेत्र में सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां के रहने वाले एक युवक ने बेटे के सामने ही पत्नी की गला काटकर हत्या कर दी. हत्या के बाद युवक पत्नी की लाश के पास ही बैठा रहा और सुबह होते ही फरार हो गया. मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस को बेटे ने आपबीती बताई.
जानकारी के मुताबिक, बदायूं की थाना कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शिवपुरम में शिशुपाल सिंह चौहान का मकान है. जिसमें एक महीना पहले अमित नाम के युवक ने एक कमरा किराए पर लिया था. यहां वह अपनी पत्नी श्वेता उर्फ शिखा और 5 साल के बेटे के साथ रह रहा था. आरोप है कि अमित की अपनी पत्नी श्वेता से आए दिन कहासुनी और मारपीट होती थी. अमित के बेटे ने बताया कि देर रात मम्मी और पापा के बीच झगड़ा हुआ था. इसके बाद पापा ने उसकी मम्मी का गला चाकू से रेत दिया. पापा और मैं रात भर मम्मी के पास बैठे रहे, लेकिन सुबह उठते ही पापा घर से निकाल कर चले गए.
मकान मालकिन शकुंतला ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पिछले महीने 12 अक्टूबर को अमित इस मकान में शिफ्ट हुआ था. वह शटरिंग का काम करता था. पति-पत्नी के बीच झगड़ा अक्सर हुआ करता था, जिसके बाद उन्होंने मकान खाली करने का अल्टीमेटम भी दिया था, लेकिन सुबह जब वह उठी तो कमरे के अंदर बेटा अकेला रो रहा था. जिसे देखने के बाद उन्होंने बेटे से पूछा तो उसने बताया कि मम्मी पापा के बीच झगड़ा हुआ था, जिसके बाद पापा ने मम्मी के गले पर चाकू मारा है. तब मकान मालकिन ने देखा तो वह हैरान रह गई और तुरंत पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को बुलाया.
वहीं पूरे मामले पर एसएसपी डॉ बृजेश कुमार सिंह ने मौके पर पहुंचकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली. उन्होंने मकान मालिक और मृतका के बच्चे से भी बातचीत की. उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द अभियुक्त की गिरफ्तारी की जाएगी. उन्होंने कहा कि हत्या के कारणों का भी पता लगाया जा रहा है.