झांसी: जिले में हंसारी-राजगढ़ मार्ग पर एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. अपनी बेटी के इलाज के लिए बाइक से डॉक्टर के पास जा रही महिला का दुपट्टा चेन में फंस गया. इस दौरान दुपट्टे में महिला का हाथ कस गया. यह सबकुछ इतनी तेजी से हुआ कि उसका बायां हाथ उखड़कर बाइक की चेन से लटक गया. महिला को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.
झांसी के गुरसराय के रहने वाले जयराम अहिरवार राजगढ़ में अपने परिवार के साथ रहते हैं. उनकी बेटी रक्षा की पिछले साल ही शादी हुई थी. जयराम ने बताया कि बेटी रक्षा भाईदूज पर राजगढ़ स्थित मायके आई थी. उसकी करीब छह माह की बेटी है. बेटी की तबीयत खराब हो गई थी. सोमवार को उसे दिखाने के लिए रक्षा रिश्तेदार के साथ बाइक से डॉक्टर के पास जा रही थी.
हंसारी-राजगढ़ मार्ग पर रक्षा का दुपट्टा अचानक बाइक में फंस गया. दुपट्टे का एक छोर रक्षा के बाएं हाथ में फंसा हुआ था. ऐसे में रक्षा का बायां हाथ कस गया. दबाव पड़ा तो उसके हाथ का मांस फट गया और कोहनी से नीचे का हिस्सा उखड़ गया. ये सब चंद सेकंड में हुआ और किसी को कुछ समझ में नहीं आया. उखड़ा हुआ हाथ बाइक की चेन में लटक गया. महिला लहूलुहान हो गई. तत्काल ही घायल रक्षा को हंसारी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. अभी महिला की हालत नाजुक बनी हुई है.
इस घटना के बारे में सीओ रामवीर सिंह ने बताया कि हादसा महिला का दुपट्टा बाइक की चेन में फंसने से हुआ है. इसमें महिला का बायां हाथ शरीर से अलग होकर चेन में फंस गया. महिला का इलाज किया जा रहा है. कहा कि बाइक पर चलते समय महिलाओं को दुपट्टा या साड़ी के पल्लू को संभाल कर बैठना चाहिए.