पटना:जिसवैलेंटाइन वीकका इंतजार प्रेमी जोड़ों को सालों भर रहता है, उसकी आज से शुरुआत हो गई है. आज पहले दिन रोज डे मनाया जा रहा है. इस दिन प्रेमी जोड़े एक-दूसरे को गुलाब का फूल देकर प्रपोज करते हैं. 7 फरवरी से 14 फरवरी तक चलने वाले वेलेंटाइन वीक में हर दिन अलग-अलग डे मनाया जाता है. पटना में रोज डे मनाने के लिए प्रेमी जोड़े गुलाब की जमकर खरीदारी कर रहे हैं. इस वीक को ध्यान में रखते हुए फूल विक्रेता भी गुलाबों का आर्डर पहले से लेकर तैयार हैं. उन्होंने बाहर से कलरफुल गुलाब मांगाए हैं और गुलाबों के बुके से अपने दुकानों को सजा रखे है.
पटना में यहां मिलेगा गुलाबों का बुके:पटना जंक्शन स्थित हनुमान मंदिर के पास में फूलों की दुकान सजी पड़ी हुई है. फूल दुकानदार ने कहा कि 50 हजार गुलाब का फूल मंगाया गया है. गुलाब में लाल, पीला, सफेद कई रंगों का है लेकिन प्रेमी जोड़ों को सबसे ज्यादा लाल गुलाब पसंद आता है. प्रति पीस 20 रुपये का गुलाब बेचा जा रहा है. दुकानदार ने कहा कि कई प्रेमी जोड़े गुलाबों का बुके भी पसंद कर रहे हैं. इसके लिए खास बुके तैयार किए गए हैं. 100 से लेकर 500 रुपये तक के गुलाब फूल के बुके बनाए जा रहे हैं.
लाल गुलाब की बढ़ी डिमांड: एक दुकानदार ने कहा कि रोज डे को ध्यान में रखते हुए बंगाल से गुलाब मंगा रखे हैं. गुलाब 15 से लेकर 40 रुपये तक उपलब्ध है. उन्होंने कहा कि गुलाब की डिमांड अच्छी है. कच्चा सौदा है इसलिए 10 पेटी बंगाल से मंगाया गया है. जिसमे कई कलर के गुलाब उपलब्ध हैं. बता दें कि गुलाबो के रंगों के मायने भी अलग-अलग होते हैं. लाल रंग का गुलाब प्यार का इजहार करने के लिए दिया जाता है इसलिए ज्यादातर प्रेमी जोड़े लाल गुलाब को पसंद करते हैं.