बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शादी के 1 साल बाद लालू ने राबड़ी को देखा..वैलेंटाइन वीक में जानें RJD सुप्रीमो के प्यार की कहानी - LOVE STORY OF LALU PRASAD YADAV

वैलेंटाइन डे के मौके पर लालू प्रसाद यादव राबड़ी देवी को फूल देना नहीं भूलते हैं. लालू यादव के प्यार की कहानी बड़ी रोचक है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 13, 2025, 7:51 PM IST

पटना: कल वैलेंटाइन डे है. इस वीक में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के इश्क और मोहब्बत की चर्चा न हो ऐसा कैसे हो सकता है. लालू यादव को भी इश्क हुआ. आज हम चर्चा कर रहे हैं राजद सुप्रीमो लालू यादवके प्यार की. हालांकि विवाह के एक साल बाद लालू प्रसाद यादव ने राबड़ी देवी को देखा और प्यार परवान चढ़ा. वैलेंटाइन डे के मौके पर लालू प्रसाद यादव राबड़ी देवी को फूल देना नहीं भूलते हैं.

एक दूजे से करते है बेहद प्यार: लालू यादव और राबड़ी देवी के बीच का प्यार जगजाहिर है. कई ऐसे मौके पर देखा जाता है जब लालू राबड़ी को लाल गुलाब देते हुए दिखाई देते हैं. कई बार तो ऐसा करते हुए वे मीडिया के कैमरे में भी कैद हुए हैं. बिहार राज्य को पहली महिला मुख्यमंत्री देने का श्रेय भी लालू यादव को ही जाता है. बिहार की पहली महिला मुख्यमंत्री राबड़ी देवी लालू प्रसाद यादव की पत्नी बनी थीं. तो चलिए आज किस डे के मौके पर हम आपको उनकी प्रेम कहानी के बारे में बताते है.

वैलेंटाइन वीक में लालू यादव और राबड़ी देवी की प्रेम कहानी (ETV Bharat)

1973 में लालू राबड़ी की हुई शादी:लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी 1 जून 1973 को परिणय के सूत्र में बंधी थीं. लालू प्रसाद यादव पटना विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर रहे थे और उन दिनों राबड़ी देवी के पिता अपनी पुत्री के लिए वर की तलाश कर रहे थे. फुलवरिया गांव के मुखिया जी ने राबड़ी देवी के पिता को लालू प्रसाद यादव के बारे में बताया और कहा कि लड़का बहुत होनहार और पढ़ा लिखा है.

लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी (ETV Bharat)

राबड़ी देवी के पिता ने दी थी शादी की हरी झंडी:राबड़ी देवी के पिता शिव प्रसाद चौधरी मुखिया जी के साथ पटना आए और उन्होंने लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की. राबड़ी देवी के पिता को लड़का पसंद आया और उन्होंने घर लौटकर परिवार वालों से राबड़ी देवी की शादी तय करने की बात कही राबड़ी देवी के चाचा शादी से सहमत नहीं थे.

राबड़ी देवी के चाचा शादी के पक्ष में नहीं थे: राबड़ी देवी के छोटे भाई प्रभु नाथ यादव कहते हैं कि हमारे पिताजी ठेकेदारी करते थे. उन्होंने लड़का पसंद कर लिया था. हमारे चाचा को लड़का पसंद नहीं थी. उनका कहना था कि लड़का के पास ना तो पटना में अपना घर है ना ही सरकारी नौकरी है. किस आधार पर बेटी देंगे. राबड़ी देवी के पिता ने कहा कि शादी हम उसी लड़के से करेंगे. जरूरत पड़ी तो बेटी के लिए 5 बीघा जमीन लिख देंगे. इस पर उनके चाचा का कहना था कि जमीन अगर लिखना है तो अपने हिस्से का लिखिएगा.

घर में बात करते राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी (ETV Bharat)

पटना विवि के प्रोफेसर देखने गए थे राबड़ी को :प्रभु नाथ यादव बताते हैं कि लालू प्रसाद यादव ने शादी से पहले लड़की नहीं देखे थे. लालू प्रसाद यादव की ओर से तत्कालीन पटना विश्वविद्यालय के प्रोफेसर नागेश्वर शर्मा और कुछ लोग मेरी बहन को देखने गए थे. उन लोगों ने आकर लालू प्रसाद यादव को बताया कि लड़की अच्छी है उसके बाद लालू प्रसाद यादव शादी के लिए तैयार हो गए.

शादी के 1 साल बाद लालू ने राबड़ी देवी को देखा: फ्रॉम गोपालगंज टू रायसीना पुस्तक में लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के संबंधों की चर्चा है. इस पुस्तक में कहा गया है कि लालू प्रसाद यादव की राबड़ी देवी से मुलाकात शादी के 1 साल बाद हुई थी. 1973 में लालू प्रसाद यादव की शादी हुई थी लेकिन 1974 में राबड़ी देवी लालू प्रसाद यादव के गांव आई थी. उन दिनों गौना का रिवाज था.

शादी में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी (ETV Bharat)

शादी के वक्त 14 साल थी राबड़ी देवी: शादी के वक्त राबड़ी देवी की उम्र महज 14 साल थी और लालू प्रसाद यादव की उम्र 25 साल की थी. उन दिनों वह पटना विश्वविद्यालय के अध्यक्ष चुने जा चुके थे. फ्रॉम गोपालगंज टू रायसीना पुस्तक में लालू प्रसाद यादव ने अनुभव साझा करते हुए कहा कि मैं जब पहली बार राबड़ी देवी से मिला तो कहा कि 18 मार्च से पहले मुझे पटना पहुंचना होगा.

लालू ने राबड़ी से मांगा था सहयोग: लालू यादव ने कहा कि बिहार में जो विराट आंदोलन चल रहा है मैं उनका एक नेता हूं जयप्रकाश नारायण हमारा नेतृत्व कर रहे हैं मुझे हर हाल में 18 मार्च से पहले पटना पहुंचना होगा नहीं तो मुझे भगोड़ा घोषित कर दिया जाएगा. मेरे साथ कुछ भी हो सकता है मुझे गिरफ्तार कर जेल भी भेजा जा सकता है. मैं तुम्हारा सहयोग चाहता हूं. उस दौरान राबड़ी देवी ने कुछ भी नहीं कहा.

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी (ETV Bharat)

"मेरे चाचा जी शादी के लिए तैयार नहीं थे. उनका कहना था कि लड़का का घर झोपड़ी का है. जमीन जगह भी नहीं है. बगैर सरकारी नौकरी के कैसे परिवार चलाएगा. वह शादी के लिए सहमत नहीं थे बाद में पिताजी के जिद के चलते परिवार के अंदर आपसी सहमति बनी."-सुभाष यादव, राबड़ी देवी का भाई

लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी (ETV Bharat)

विवाह के बाद लालू यादव का हुआ भाग्य उदय: वरिष्ठ पत्रकार रवि उपाध्याय का मानना है कि लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी की जोड़ी की मिसाल दी जाती है. दोनों एक दूसरे के साथ मजबूती के साथ खड़े रहे राबड़ी देवी से विवाह के बाद लालू प्रसाद यादव का भाग्य उदय हुआ. वह सत्ता के शिखर तक पहुंचे लालू प्रसाद यादव ने भी पत्नी के प्रेम में कोई कमी नहीं की. लालू प्रसाद यादव ने पत्नी को मुख्यमंत्री तक बनाया. आज भी दोनों के बीच अच्छे रिश्ते हैं.

ये भी पढ़ें

इश्क हो तो ऐसा! बेपनाह मोहब्बत करते हैं मंजू से नीतीश, याद में बनवाई मूर्ति

एक प्रेम कहानी ऐसी भी, पैर से दिव्यांग.. सिर्फ दिल था इस प्रेमी जोड़े के पास

चलती ट्रेन में हुआ था प्यार, वैलेंटाइन वीक में सगाई..ऐसे एक दूजे के हुए थे सुशील मोदी और जेसी जॉर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details