वैशाली:विश्व प्रसिद्ध सोनपुर के हरिहर क्षेत्र मेले के थिएटर पर थिरकने वाली एक डांसर करण जौहर की फिल्म में दिखने वाली है. यही नहीं इस डांसर की जीवनी पर आधारित फिल्म करण जौहर के डायरेक्टर विकास बहल के द्वारा निर्देशित की जाएगी.
करण जौहर की फिल्म में दिखेगी डांसर काजल: मेले में एक खास थिएटर शोभा सम्राट में काजल को देखने हजारों की संख्या में दर्शक सोनपुर पहुंचते हैं. ईटीवी भारत से बातचीत में काजल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड से ऑफर मिला है. मजबूरी में शुरू किया गया काम आज शौक बन चुका है. मुंबई से ऑफर आया है. करण जौहर के साथ कोई डायरेक्टर विकास बहल हैं, उन्होंने तीन-चार महीने पहले बुलाया था और फिल्म को लेकर बात की है.
काजल की जीवनी पर आधारित होगी फिल्म: काजल अपनी अदाओं से वायरल हो चुकी हैं. उसकी कहानी मुंबई के डायरेक्टर विकास बहल ने सुनी तो उन्होंने बजाप्ता काजल को मुंबई बुलाया और उनसे बातचीत की. अब सोनपुर मेले की डांसर काजल की जीवनी पर आधारित फिल्म बनाने की तैयारी चल रही है. इस बात को लेकर काजल की खुशी का ठिकाना नहीं है. काजल ने कहा कि फिल्म मेरी लाइफ की स्टोरी होगी.
"तीन-चार महीने बाद शूटिंग शुरू होगी. मैंने कैसे दिल्ली से सोनपुर मेले का और फिर डांसर से बॉलीवुड का सफर तय किया, फिल्म में दिखाया जाएगा. मेरी कहानी ही फिल्म की कहानी होगी. मुझे फिल्म के बारे में कुछ भी बताने के लिए मना किया गया है."- काजल, डांसर, सोनपुर मेला
'चाचा ने घर से निकाल दिया': ईटीवी भारत से बात करते हुए काजल ने अपने जीवन की कई कड़वी यादों को साझा किया. उन्होंने बताया कि बचपन में ही पिता का साया सर से उठ गया. जब मैं नौवीं कक्षा में थी तब पिता की मौत हो गई. बिजनौर में चाचा के घर पर सब रहते थे, लेकिन उन्होंने घर से निकाल दिया. उसके बाद मैं अपनी मां, बहन और दो भाईयों को लेकर दिल्ली आ गई.
'जीजा ने एक अंकल के हवाले किया':काजल ने दिल्ली में ही एक कंपनी में काम करना शुरू किया, लेकिन सैलरी बहुत कम थी. उसकी मां एक स्कूल में बच्चों का ख्याल रखती थी. दोनों के पैसों से भी घर का गुजारा नहीं हो पा रहा था. काजल ने बताया कि मेरी मम्मी की तबीयत भी खराब रहती थी. मैंने अपनी छोटी बहन की शादी करवा दी थी. मेरे जीजा ने कहा कि तुम्हें शूटिंग करने का मौका दिलाऊंगा.
'शूटिंग के नाम पर थियेटर में बेचा': काजल ने आगे बताया कि मुझे बचपन से ही डांस और शूटिंग का बहुत शौक था, इसलिए जीजा की बातों में आ गई. उसने मुझे ले जाकर एक अंकल के यहां छोड़ा दिया. गाना एलबम बनवाने के नाम पर अंकल मुझे बिहार के वैशाली ले आए. पिछले तीन साल से मैं सोनपुर मेले के शोभा सम्राट थियेटर में डांस कर रही हूं. पहले बहुत परेशानी होती थी, छोटे कपड़े पहनने की आदत नहीं थी. अब सब सही लगता है. कोई दिक्कत नहीं है.
ऐसे बनी वायरल गर्ल:मजबूरी में थियेटर पहुंची काजल ने बताया कि मैं बस मजबूरी में आई थी, लेकिन अब वायरल हो चुकी हूं. अब इच्छा होती है कि बस काम करते रहूं. बिहार के लोग काफी अच्छे हैं. मुझे कभी कोई परेशानी नहीं होती है. सोशल मीडिया में मैं कुछ भी डाल दूं, वो वायरल हो जाता है. मैं मेला में कुछ भी करती हूं तो वायरल हो जाता है.