वैशाली: बिहार के वैशाली में एक वृद्धि व्यक्ति की मौत हो गई. उनकी मौत का आरोप पुलिस पर लगा है. जबकि पुलिस का कहना है कि उक्त वृद्धि व्यक्ति की मौत हार्ट अटैक से हुई है. इस मामले से आक्रोशित होकर मृतक के परिजनों और स्थानीय लोगों ने सड़क जामकर जमकर हंगामा किया. बाद में पुलिस ने किसी तरह समझा बुझाकर जाम हटवाया.
सदर थाना क्षेत्र का मामला: दरअसल, पूरा मामला वैशाली के हाजीपुर स्थित सदर थाना क्षेत्र के चंद्रालय का है. जहां एक वृद्ध की मौत के बाद पुलिस के खिलाफ लोगों का आक्रोश भड़क गया और आक्रोशितों ने शव को हाजीपुर लालगंज पथ एसएच 74 पर राख जाम कर दिया, जिसके कारण इस पथ पर आवागमन ठप हो गया और वाहनों की लंबी कतार लग गई. वहीं, परिजनों ने 60 वर्षीय मोती पासवान की मौत का आरोप पुलिस पर लगाया है.
पुलिस ने दिया धक्का: परिजनों ने आरोप लगाया है कि मोती पासवान के घर उसके बेटे रोहित के बारे में पुलिस देर रात जांच करने आई थी, जिसका विरोध करने पर मोती पासवान को सदर थाना की पुलिस ने धक्का दे दिया जिसमें नीचे गिरकर उनकी मौत हो गई. बताया जा रहा कि रोहित कुछ दिन पहले ही जेल से छूटकर आया था. लूट और हत्या मामले में पुलिस लगातार छापेमारी करने उसकी खोजबीन में लगी थी. इसी को लेकर पुलिस मोती पासवान के पानापुर स्थित घर पर गई थी, तभी यह हादसा हो गया.