वैशाली:आपने बागेश्वर धाम के दरबार में चमत्कार होते हुए देखा होगा. यहां धीरेंद्र शास्त्री एक पर्ची निकालते हैं और लोगों की परेशानियों को चुटकियों में दूर कर देते हैं. ऐसा ही एक चमत्कारी बाबावैशाली में भी है यहां पर बाबा सिर्फ लोगों की समस्या मोबाइल फोन पर सुनते हैं और इसके बाद मानो कोई चमत्कार हो जाता है.
मोबाइल से तंत्र पढ़कर दूर करते हैं समस्या: ये तथाकथित चमत्कारी मोबाइल बाबा वैशाली जिले के लालगंज स्थित खरौना गांव में अपना 'धाम' बनाए हुए हैं. जहां से मोबाइल बाबा उर्फ चमत्कारी बाबा, ऊर्फ संतोषी बाबा, ऊर्फ संतोष बाबा, ऊर्फ संतोष कुशवाहा मोबाइल से ही लोगों की समस्याओं का समाधान करने का दावा करते हैं.
रविवार और मंगलवार को आता है कॉल: चमत्कारी मोबाइल बाबा का दावा है कि वो जादू, टोना, टोटका, बांझपन से लेकर सभी तरह की दिक्कतों को पलक झपकते ही दूर कर देते हैं. रविवार और मंगलवार को देश के कोने-कोने से लोगों का सैकड़ों कॉल उनके मोबाइल पर आता है.
मोबाइल से तंत्र पढ़कर दूर करते हैं समस्या: आपको जानकर हैरानी होगी कि यहां के बाबा अब तक 5000 से ज्यादा लोगों का मोबाइल से ही मंत्र पढ़ कर कल्याण कर चुके हैं. किसी का कल्याण करने के बदले कोई भी पैसा नहीं लेते हैं. यहां पर चमत्कार करने वाले बाबा सिर्फ पूजा और हवन के लिए 251 रुपए ही लेते हैं.
"अब तक 5000 से ज्यादा लोगों का मोबाइल से ही मंत्र पढ़ कर कल्याण कर चुका हूं. रविवार और मंगलवार को देश-विदेश से सैकड़ों कॉल आता है यह बिल्कुल मुफ्त सेवा है किसी का कल्याण करने के बदले कोई भी पैसा नहीं लेता हूं. मेरे द्वारा पढ़ा जाने वाला मंत्र कहीं भी किसी किताब में नहीं मिलेगा यह मेरा पुश्तैनी मंत्र है."- मोबाइल बाबा उर्फ चमत्कारी बाबा, लालगंज, वैशाली.
दावा है यह मंत्र कहीं नहीं मिलेगा:30 वर्षीय मोबाइल बाबा का कहना है कि उनके पास जो खास मंत्र हैं वह पुश्तैनी 'मंत्र' है. उनके नाना, उनकी मां, उनके पिता इसका प्रयोग करते थे. उनका कहना है उनके नाना, पिताजी और मां जानकार थीं. बता दें कि बाबा की शादी चार वर्ष पहले हुई थी. उनकी डेढ़ साल की एक बच्ची है. पत्नी घर संभालती हैं और माता-पिता का कुछ वर्ष पहले ही देहांत हो चुका है.
"मोबाइल से मंत्र पढ़ कर या कुछ भी बोलकर किसी का इलाज संभव नहीं है. यह झाड़-फूक एक ठगने का माध्यम है. भोले-भाले लोगों को टारगेट करते है. ऐसे पाखंडियों से सावधान रहना चाहिए और मेडिकल साइंस पर पूरा भरोसा करना चाहिए"-डॉ. हरि प्रसाद, डीएस (डिप्टी सिविल सर्जन) वैशाली