वैशालीःबिहार में बढ़ते अपराध को लेकर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव अपने सोशल मीडिया अकाउंट X के जरिये सरकार पर लगातार निशाना साध रहे हैं तो जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमारने तेजस्वी पर जोरदार पलटवार किया. स्नातक चुनाव को लेकर वैशाली जिले के सराय में आयोजित जेडीयू कार्यकर्ताओं की बैठक में नीरज कुमार ने तेजस्वी के बिहार से लगातार लापता रहने को लेकर निशाना साधा.
'लालू को दर्ज करानी चाहिए रिपोर्टः' नीरज कुमार ने कहा कि "हम माननीय लालू प्रसाद जी से अनुरोध कर रहे हैं कि माननीय तेजस्वी यादव गुमशुदा हो गये हैं, अगर आपसे भी संवाद नहीं हुआ है, जनता से संवाद तो हो नहीं रहा है तो निश्चित रूप से आप गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराइये, बिहार पुलिस तत्परता के साथ आपकी मदद करेगी."
" माननीय तेजस्वी यादव का लोकेशन कहां है ? राघोपुर में हैं, फुलवरिया में हैं, 10 नंबर आवास पर हैं, पटना में हैं, बिहार में हैं, दिल्ली के फ्रेंड्स कॉलोनी में हैं, देश में हैं कि विदेश में हैं ? गरीब जनता का टैक्स, राजकोष के खजाने से वेतन लेते हैं, लोकेशन कहां है ? ट्वीट दिखाई तो पड़ रहा है लेकिन आप दिखाई नहीं पड़ रहे हैं."-नीरज कुमार, मुख्य प्रवक्ता, जेडीयू
'किस दिव्य दृष्टि से देख रहे हैं ?': बिहार में अपराध बढ़ने के तेजस्वी के आरोपों पर नीरज कुमार ने कहा कि " कहां से आप दिव्य दृष्टि से देख रहे हैं. कहां हैं यही तो बताइये न ! क्राइम की रिपोर्ट तो एडीजी ने जारी कर दी. हम आपसे केवल यही अनुरोध करना चाहते हैं मान्यवर तेजस्वी यादव जी आपके टूरिज्म की जो रिपोर्ट है वो जारी कर दीजिए."