रायपुर: बालोद जिला पंचायत में जिला और जनपद स्तर पर कई पदों के लिए भर्ती निकाली गई है. जिन पदों पर भर्ती होनी है उसमें लेखापाल, विकासखंड समन्वयक, तकनीकी सहायक और डाटा एंट्री ऑपरेटर पद शामिल हैं. नोटिफिकेश में मांगी गई जानकारी और डिग्री के साथ 10 अक्टूबर तक आवेदकों को अपना फार्म जमा करना है. शाम पांच बजे तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे. सरगुजा जिला पंचायत में भी तकनीकी सहायक कर्मचारी, विकासखंड समन्वयक, लेखापाल, डाटा एंट्री ऑपरेटर और सहायक ग्रेड थ्री के लिए पद खाली हैं. सभी पदों पर भर्ती के लिए आवेदकों से आवेदन मंगाए गए हैं.
बालोद में भर्ती का गोल्डन चांस: जिला और जनपद स्तर पर बालोद में 7 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरु हो चुकी है. जिन पदों पर भर्ती होनी है उसमें कुल चार विभागों में नौकरी के चांस हैं. लेखापाल के 1 पद पर भर्ती होनी है ये पद सामान्य श्रेणी के लिए है. विकासखंड समन्वयक के लिए एक पद अनारक्षित जबकी एक पद अनुसूचित जाति के लिए रिजर्व है. तकनीकी सहायक का भी 1 पद खाली है. इस पद के लिए एक पद सामान्य श्रेणी जबकी एक पद अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित किया गया है. डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद के लिए 1 पद अनारक्षित है जबकी 1 पद अनुसूचित जाति के लिए रिजर्व है.
सभी पदों के लिए योग्यता: सभी सात पदों के लिए जो शैक्षणिक योग्यता चाहिए में 12वीं पास, बी कॉम, बीई, बीटेक, डिप्लोमा, डिग्री मांगे गए विषयों में होना चाहिए. मांगी गई अहर्ता की जानकारी के लिए आप नोटिफिकेशन को देख सकते हैं. आवेदन पत्रों को सही तरीके से भरने के बाद उसे 10 अक्टूबर तक भेजना है. शाम पांच बजे तक आपके आवेदन पत्र संबंधित दफ्तर को मिल जाने चाहिए. देर से मिलने वाले आवेदनों पर विभाग कोई कार्रवाई नहीं करेगा. आवेदन रजिस्टर्ड डाक और स्पीड पोस्ट से भेज सकते हैं. निजी डाक को स्वीकार नहीं किया जाएगा.
नौकरी पाने के लिए आयु सीमा:आवेदक की आयु 01-07-2024 की तारीख में न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष निर्धारित की गई है. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट शासन के नियमानुसार दिया जाएगा.