रायपुर: मंगलवार 15 अक्टूबर को एम्स रायपुर में सीनियर रेजिडेंट गैर शैक्षणिक पद के लिए वॉक इन इंटरव्यू होने वाला है. आवेदकों से कहा गया है कि वो 15 अक्टूबर को साक्षात्कार में शामिल हो सकते हैं. आवेदक अपने साथ मांगे गए कागजात लेकर आएं. तय समय पर आने वाले आवेदकों को ही इस वॉक इन इंटरव्यू में शामिल किया जाएगा. एम्स रायपुर की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि जो उम्मीदवार एम्स रायपुर में नौकरी पाने की इच्छा रखते हैं वो पात्रता और बताई गई शर्तों के मुताबिक आवेदन करें. आवेदकों से कहा गया है मांगी गई आयु सीमा और दिए जाने वाले वेतनमान की जानकारी के लिए वो www.aiimsraipur.edu.in पर जानकारी हासिल कर सकते हैं.
एम्स रायपुर में 82 पदों पर हो रही भर्ती, वॉक इन इन्टरव्यू के जरिए होगा सलेक्शन - AIIMS SENIOR RESIDENT VACANCY
रायपुर एम्स में सीनियर रेजीडेंट के पोस्ट के लिए 82 पद खाली हैं. 15 अक्टूबर को वॉक इन इंटरव्यू के जरिए सलेक्शन होगा.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Oct 12, 2024, 3:19 PM IST
सीनियर रेजीडेंट पद पर होगी भर्ती: एम्स रायपुर में कुल 82 पदों पर भर्तियां होनी है. सभी पदों के लिए संविदा नौकरी है. आवेदकों को वॉक इन इंटरव्यू में 15 अक्टूबर को शामिल होना होगा. कार्यस्थल भी रायपुर एम्स होगा. एम्स की ओर से जारी नोटिफिकेश में कहा गया है कि आवेदक को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से संबंधित कोर्स में डिप्लोमा होना जरुरी है. सैलरी के तौर पर चयनित उम्मीदवार को 70 हजार प्रति माह वेतन दिया जाएगा. इसके साथ ही हाउस रेंड अलाउंस 12060 रुपए हर महीने दिया जाएगा. आवेदक की आयु सीमा 40 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए. आवेदकों को इंटरव्यू के दौरान सत्यापित दस्तावेज लेकर आना होगा.
आवेदन कैसे करें: इच्छुक उम्मीदवार को 15 अक्टूबर सुबह 10:00 बजे साक्षात्कार के लिए पहुंचना होगा. आवेदक पद से संबंधित ज्यादा जानकारी के लिए वेबसाइट www.aiimsraipur.edu.in पर जाकर भी देख सकते हैं. वेबसाइट पर पद से जुड़ी जानकारी विस्तार से दी गई है. आवेदन कैसे करना है इसकी भी जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध है. आवेदन जमा करने का कोई और तरीका विभाग स्वीकार नहीं करेगा.