दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

UP के उपमुख्यमंत्री ने नोएडा के चाइल्ड PGI में पहली बोनमेरो ट्रांसप्लांट यूनिट का किया उद्घाटन - BONE MARRROW TRANSPLANT UNIT

चाइल्ड पीजीआई में लगभग चार करोड़ रुपये की लागत से तैयार आठ बेड की बोनमेरो ट्रांसप्लांट यूनिट तैयार

बोनमेरो ट्रांसप्लांट यूनिट का किया उद्घाटन
बोनमेरो ट्रांसप्लांट यूनिट का किया उद्घाटन (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 15, 2025, 7:31 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के सेक्टर-30 स्थित चाइल्ड पीजीआई में लगभग चार करोड़ रुपये की लागत से तैयार आठ बेड की बोनमेरो ट्रांसप्लांट (बीएमटी) यूनिट का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने किया. यह प्रदेश की पहली बीएमटी यूनिट है, जिससे अब मरीजों को दिल्ली जाने की आवश्यकता नहीं होगी. उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने फीता काटकर इस यूनिट का शुभारंभ किया. इस दौरान सांसद महेश शर्मा भी मौजूद थे.

उन्नत तकनीक से लैस BMT यूनिट: बृजेश पाठक ने कहा कि उत्तर प्रदेश में यह पहली बार हुआ है कि इतनी उन्नत तकनीक से लैस बीएमटी यूनिट बनाई गई है. इससे गंभीर मरीजों को इलाज के लिए दिल्ली या अन्य बड़े शहरों की ओर रुख नहीं करना पड़ेगा. इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ की तैयारियों की भी सराहना की. उन्होंने इसे आस्था का अद्भुत पर्व बताया, जिसमें करोड़ों लोग शामिल होते हैं. इसके साथ ही उन्होंने आगामी मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर विश्वास जताते हुए कहा कि यह सीट भाजपा के खाते में जाएगी.

यह सेंटर बड़ा वरदान साबित होगा: उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि ट्रांसप्लांट बच्चों में किये जाने की सुविधा उत्तर प्रदेश में कहीं भी नहीं थी. आज मैं कह सकता हूं कि यह बच्चों के लिए सबसे बड़ा चिकित्सालय है, सरकारी क्षेत्र में पूरे भारत में उसमें विधिवत लोकार्पण हुआ है. मैं उत्तर प्रदेश वासियों को बहुत-बहुत बधाइ देता हूं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बहुत-बहुत आभार प्रकट करता हूं. उत्तर प्रदेश की चिकित्सा सुविधाओं को लगातार अपने आशीर्वाद से मार्गदर्शन में बढ़ते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के 25 करोड़ लोगों को अत्याधुनिक सुविधाएं प्रदान करने में हमारी सरकार को हमेशा मार्गदर्शन और आशीर्वाद देने का काम किया. सभी पूरी टीम यहां उपस्थित है, उनके लिए बहुत बड़ा वरदान यह सेंटर साबित होगा.

सेंटर में आधुनिक सिस्टम लगाया:उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने चाइल्ड पीजीआई अस्पताल में मीडिया से बातचीत में कहां कि अस्पताल में खोले गए इस सिस्टम का लाभ नोएडा ही नहीं, आसपास के जिले के लोग भी ले सकेंगे. यह अपने आप पर एक बेहद आधुनिक सिस्टम लगाया गया है.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details