उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पुरोला BJP विधायक और युवकों के बीच हुआ विवाद, दोनों पक्षों ने आरोप लगाते हुए दी तहरीर - PUROLA BJP MLA AND YOUTHS DISPUTE - PUROLA BJP MLA AND YOUTHS DISPUTE

Uttarkashi Purola BJP MLA And Youths Dispute उत्तरकाशी पुरोला से बीजेपी विधायक और युवकों का विवाद हो गया. दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है. वहीं तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Police investigating the matter
मामले की जांच में जुटी पुलिस (Photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 26, 2024, 8:58 AM IST

देहरादून: थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र के अंतर्गत विधायक हॉस्टल में पुरोला के भाजपा विधायक दुर्गेश लाल का दो युवकों से विवाद हो गया और दोनों पक्षों में जमकर कहासुनी हो गए. युवकों ने आरोप लगाया की उनका मोबाइल छीन लिया गया. वहीं विधायक ने बिना सूचना दिए वीडियो बनाने और अभद्रता का आरोप लगाया है. दोनो पक्षों की तहरीर के आधार थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

युवकों ने विधायक पर लगाए गंभीर आरोप:मोरी के बेगल गांव निवासी कुलदीप और अतुल ने थाना नेहरू कॉलोनी में शिकायत में बताया है कि पुरोला विधायक दुर्गेश लाल ने उन्हें जबरन महेंद्र इंद्रेश अस्पताल से गाड़ी में बैठा कर विधायक हॉस्टल में ले गए. जहां बातचीत करते-करते विधायक ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी और विधायक पर मोबाइल छीनने का भी आरोप लगाया है. दोनों युवकों ने आरोप लगाया है कि उनके क्षेत्र में जल जीवन मिशन में घोटाले के एक मामले को लेकर उन्होंने विधायक से शिकायत की और सोशल मीडिया पर भी पोस्ट किया था. लेकिन विधायक के इशारे पर ठेकेदार उनको जान से मारने की धमकी दे रहा है.

विधायक ने क्या लगाया आरोप:वहीं विधायक दुर्गेश लाल ने भी थाना नेहरू कॉलोनी में तहरीर दी देकर कहा कि मिलने आए दोनो युवकों का गांव में किसी से आपसी विवाद है और उसे लेकर दोनों युवक मेरे पास आकर विवाद कर रहे थे. दोनों युवक मामले को सोशल मीडिया पर गलत तरीके से प्रसारित करते हैं और विवाद के लिए मना करने पर दोनों ने अभद्रता की. साथ ही आरोप लगाया है कि दोनों युवक नशेड़ी है और उनसे जान का खतरा बना हुआ है. थाना नेहरू कॉलोनी प्रभारी मोहन सिंह ने बताया है कि विधायक और दोनों युवकों युवकों की तरफ से मिली तहरीर के बाद मामले की जांच की जा रही है. साथ ही दोनों पक्षों को थाने में बुलाकर मामले जांच की जाएगी.

पढ़ें-विधायक तिलक राज बेहड़ पर पूर्व विधायक राजेश शुक्ला का पलटवार, बोले- उनके नाम का हो गया फोबिया

ABOUT THE AUTHOR

...view details