देहरादून: थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र के अंतर्गत विधायक हॉस्टल में पुरोला के भाजपा विधायक दुर्गेश लाल का दो युवकों से विवाद हो गया और दोनों पक्षों में जमकर कहासुनी हो गए. युवकों ने आरोप लगाया की उनका मोबाइल छीन लिया गया. वहीं विधायक ने बिना सूचना दिए वीडियो बनाने और अभद्रता का आरोप लगाया है. दोनो पक्षों की तहरीर के आधार थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
युवकों ने विधायक पर लगाए गंभीर आरोप:मोरी के बेगल गांव निवासी कुलदीप और अतुल ने थाना नेहरू कॉलोनी में शिकायत में बताया है कि पुरोला विधायक दुर्गेश लाल ने उन्हें जबरन महेंद्र इंद्रेश अस्पताल से गाड़ी में बैठा कर विधायक हॉस्टल में ले गए. जहां बातचीत करते-करते विधायक ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी और विधायक पर मोबाइल छीनने का भी आरोप लगाया है. दोनों युवकों ने आरोप लगाया है कि उनके क्षेत्र में जल जीवन मिशन में घोटाले के एक मामले को लेकर उन्होंने विधायक से शिकायत की और सोशल मीडिया पर भी पोस्ट किया था. लेकिन विधायक के इशारे पर ठेकेदार उनको जान से मारने की धमकी दे रहा है.