पौड़ी:उत्तराखंड महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल पौड़ी दौरे पर रही. जहां उन्होंने सबसे पहले जिला कारागार खांड्यूसैंण का निरीक्षण किया. उन्होंने जिला कारागार में महिला कैदियों को दी जाने वाली सुविधाओं का बारीकी से जायजा लिया. साथ ही महिलाओं के अधिकारों से भी रूबरू करवाया. जिला कारागार में 8 महिला कैदी हैं, जिन्हें सभी सुविधाएं दी जा रही रही हैं. इसके बाद उन्होंने वन स्टॉप सेंटर में पीड़िताओं को ठहरने, उनकी काउंसलिंग समेत अन्य सुविधाएं का निरीक्षण किया.
उत्तराखंड में महिला नीति जल्द होगी लागू:बता दें कि उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की ओर से महिला नीति तैयार कर ली गई है. खासकर पहाड़ की आधी आबादी को कैसे रोजगार से जोड़ना है? उन्हें राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक रूप से मजबूत बनाया जाना है. इसके साथ ही उनके स्वास्थ्य और शिक्षा के साथ अनेक पहलुओं को भी नीति में समायोजित किया गया है. राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने बताया कि उत्तराखंड की महिला नीति तैयार हो गई है, जो की जल्द ही लागू हो जाएगी.
उन्होंने बताया कि उत्तराखंड की महिला नीति तैयार करने को लेकर प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने खासी रुचि दिखाई है. उत्तराखंड के पहाड़ी और सीमावर्ती क्षेत्रों में महिलाएं राजनीतिक, आर्थिक व सामाजिक रूप से सशक्त हो सके, उनके स्वास्थ्य व शिक्षा की नीति में पूरी चिंता की गई है. पहाड़ में आधी आबादी को कैसे रोजगार से जोड़ें, इन सबको नीति में समायोजित किया गया है.