देहरादून:बीते रोज दिल्ली में पीएम मोदी ने नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड्स कार्यक्रम में शिरकत की. इस कार्यक्रम में कंटेट क्रिएटर्स को सम्मानित किया गया.इनमें चमोली जनपद के निवासी पीयूष पुरोहित को भी 'Best Nano Creator Award' से सम्मानित किया गया. पीयूष पुरोहित उत्तराखंड की लोक कला और संस्कृति का प्रचार प्रसार करते हैं.पीयूष पुरोहित वीएफएक्स के माध्यम से उत्तराखंड की लोक कला और संस्कृति को एक कलेवर के साथ लोगों के सामने रख रहे हैं. उनकी इस क्रिएटिविटी से पीएम मोदी भी प्रभावित दिखे. पीएम मोदी ने पीयूष पुरोहित से उनके काम को लेकर भी बात की.
पीयूष पुरोहित चमोली बमोथ गांव के निवासी हैं. पीयूष पुरोहित अभी देहरादून से पढ़ाई कर रहे हैं. वे डीएवी कॉलेज में बीएससी थर्ड ईयर के स्टूडेंट हैं. पीयूष पुरोहित के पिता नागेंद्र पुरोहित अग्रेंजी के प्रवक्ता हैं. पीयूष पुरोहित की मा गृहणी हैं.
पीयूष पुरोहित की इस उपलब्धि पर उत्तराखंड भी गौरवान्वित कर रहा है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पीयूष पुरोहित को 'Best Nano Creator Award' मिलने पर खुशी जताई है. सीएम धामी ने पीयूष पुरोहित को बधाई दी. उन्होंने पीयूष पुरोहित के प्रयासों की सराहना की. उन्होंने कहा पीयूष पुरोहित युवाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत का काम करेंगे. उन्होंने कहा युवाओं के अपनी लोककला और संस्कृति को बचाने के लिए आगे आना चाहिए.