ऋषिकेश: कांग्रेस से मेयर पद के प्रत्याशी दीपक जाटव और वार्ड नंबर 27 से कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशी अभिनव सिंह को जीत दिलाने के लिए पूर्व कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत ऋषिकेश पहुंचे. यहां उन्होंने शिवाजी नगर और बैराज कॉलोनी के पास दोनों प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार-प्रसार किया और लोगों से क्षेत्र के विकास के लिए दीपक जाटव और अभिनव सिंह को वोट देने की अपील की.
हरक सिंह रावत ने कहा कि ट्रिपल इंजन की सरकार का क्या विकास होता है. यह सब ने देख लिया है. अब लोगों को फिर कांग्रेस की याद आने लगी है. यही वजह है कि लोग भाजपा का साथ छोड़कर कांग्रेस का हाथ थाम रहे हैं. आज भी शिवाजी नगर के रहने वाले भाजपाई नानक चंद गुप्ता और उनके बेटे मनोज गुप्ता ने अपनी ही पार्टी की उपेक्षाओं से त्रस्त होकर भाजपा को टाटा बाय-बाय करते हुए कांग्रेस का हाथ थाम लिया है.