उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कल शाम थम जाएगा निकाय चुनाव प्रचार का शोर, 22 जनवरी को रवाना होंगी पोलिंग पार्टियां, 23 को होगी वोटिंग - UTTARAKHAND MUNICIPAL ELECTIONS

उत्तराखंड निकाय चुनाव 2025 के लिए 21 जनवरी शाम 5 बजे थम चुनावी शोरगुल थम जाएगा.

UTTARAKHAND MUNICIPAL ELECTIONS
21 जनवरी की शाम थम जाएगा निकाय चुनाव का शोर (PHOTO-ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 20, 2025, 5:24 PM IST

Updated : Jan 20, 2025, 8:46 PM IST

देहरादून/डोईवाला:उत्तराखंड निकाय चुनाव 2025 के तहत 11 नगर निगम, 43 नगर पालिका और 46 नगर पंचायत चुनाव के प्रचार का शोरगुल 21 जनवरी शाम 5 बजे थम जाएगा. इसके बाद प्रत्याशी मतदान दिवस से पहले सिर्फ डोर टू डोर प्रचार प्रसार ही कर सकेंगे. इस दौरान प्रत्याशी कोई शक्ति प्रदर्शन और रोड शो नहीं कर सकेंगे. वहीं राज्य निर्वाचन आयोग ने 23 जनवरी को होने वाले मतदान को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान कर्मियों को मतदान और मतगणना से संबंधित ट्रेनिंग दे दी गई है.

फिलहाल, निकाय चुनाव के जिला प्रदेश भर में 16 हजार 284 कार्मिकों की ड्यूटी लगाई गई है. इसके साथ ही सुरक्षा की दृष्टिगत 25 हजार 800 सुरक्षा कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने बताया कि प्रदेश की 100 निकायों में चुनाव होने हैं. इन निकायों में कुल 30 लाख 29 हजार 028 मतदाता हैं जो अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. 100 निकायों के 1282 वार्डों पर चुनाव हो रहा है. जिसके चलते 3394 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं.

21 जनवरी की शाम थम जाएगा निकाय चुनाव का शोर (VIDEO-ETV Bharat)

22 से रवाना होंगे पोलिंग बूथ: चुनाव की दृष्टिगत सभी मतदान दलों की नियुक्ति की जा चुकी है. इसके साथ ही चुनाव के दृष्टिगत मतदान दलों का प्रशिक्षण चल रहा है. पहले चरण का प्रशिक्षण सभी कार्मिकों को दिया जा चुका है. जबकि कुछ जगहों पर अभी दूसरे चरण का प्रशिक्षण चल रहा है. ऐसे में 21 जनवरी को सभी जगह पर दूसरे चरण का प्रशिक्षण पूरा हो जाएगा. इसके बाद 22 जनवरी को मतदान दल अपने-अपने पोलिंग बूथों के लिए रवाना हो जाएंगे.

इसके अलावा चुनावी ड्यूटी में 846 हल्के वाहन और 572 भारी वाहन लगाए गए हैं. वर्तमान समय में पोस्टल बैलेट की प्रक्रिया चल रही है. मतदान ड्यूटी में लगे दलों के लिए पोस्टल बैलेट जारी किए जा रहे है. इसके अलावा, सर्विस वोटर्स को भी पोस्टल बैलेट जारी किए जा रहे हैं.

5405 उम्मीदवार मैदान में: प्रदेश भर में अध्यक्ष और नगर प्रमुख के लिए कुल 4196 पोस्टल बैलेट जारी किए गए हैं. इसी तरह सदस्यों के लिए 4142 पोस्टल बैलेट भेजे गए हैं. जिसमें से अभी तक 1771 पोस्टल बैलेट जिलों में प्राप्त हो चुके हैं. प्रदेश भर में नगर प्रमुख यानी मेयर पदों के लिए कुल 72 उम्मीदवार, नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत अध्यक्ष पदों के लिए 445 उम्मीदवार, सभासद और सदस्य पदों के लिए 4888 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. ऐसे में प्रदेश भर में कुल 5405 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं.

आचार संहिता उल्लंघन के मामले में कुल 7 नोटिस जारी किए गए हैं. जिसमें से तीन नोटिस का जवाब आयोग को प्राप्त हो चुका है. जबकि चार नोटिस का जवाब आना अभी बाकी है.

नगर निकाय में कुल 30.29 लाख मतदाता

  1. बागेश्वर जिले में कुल 25321 मतदाता हैं. जिसमें 12557 महिला और 12764 पुरुष मतदाता हैं.
  2. रुद्रप्रयाग जिले में कुल 18237 मतदाता हैं. जिसमें 8810 महिला और 9427 पुरुष मतदाता हैं.
  3. पौड़ी गढ़वाल जिले में कुल 173565 मतदाता हैं. जिसमें 86342 महिला और 87181 पुरुष समेत 42 अन्य मतदाता हैं.
  4. पिथौरागढ़ जिले में कुल 61421 मतदाता हैं. जिसमें 30952 महिला और 30468 पुरुष समेत 1 अन्य मतदाता हैं.
  5. नैनीताल जिले में कुल 343824 मतदाता हैं. जिसमें 168084 महिला और 175704 पुरुष समेत 36 अन्य मतदाता हैं.
  6. टिहरी गढ़वाल जिले में कुल 80136 मतदाता हैं. जिसमें 36359 महिला और 43766 पुरुष समेत 11 अन्य मतदाता हैं.
  7. हरिद्वार जिले में कुल 587127 मतदाता हैं. जिसमें 279924 महिला और 307053 पुरुष समेत 150 अन्य मतदाता हैं.
  8. चमोली जिले में कुल 54177 मतदाता हैं. जिसमें 26112 महिला और 28062 पुरुष समेत 3 अन्य मतदाता हैं.
  9. उधमसिंह नगर जिले में कुल 567684 मतदाता हैं. जिसमें 274370 महिला और 293107 पुरुष समेत 207 अन्य मतदाता हैं.
  10. उत्तरकाशी जिले में कुल 47723 मतदाता हैं. जिसमें 22662 महिला और 25037 पुरुष समेत 24 अन्य मतदाता हैं.
  11. अल्मोड़ा जिले में कुल 37893 मतदाता हैं. जिसमें 18726 महिला और 19161 पुरुष समेत 06 अन्य मतदाता हैं.
  12. चंपावत जिले में कुल 33689 मतदाता हैं. जिसमें 16150 महिला और 17539 पुरुष मतदाता हैं.
  13. देहरादून जिले में कुल 998231 मतदाता हैं. जिसमें 485103 महिला और 513080 पुरुष समेत 48 अन्य मतदाता हैं.

डोईवाला प्रशासन ने पूरी की तैयारी: वहीं, डोईवाला नगर पालिका के अध्यक्ष और सभासद पद पर होने वाले मतदान को लेकर भी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. डोईवाला एसडीएम अपर्णा ढौंडियाल ने बताया कि मतदान और मतगणना को लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. 22 जनवरी को पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जाएगा. पार्टी मूवमेंट के लिए 6 टेबल लगाई गई हैं. क्षेत्र में 5 मतदेय स्थल अति संवेदनशील और 13 मतदेय स्थल संवेदनशील हैं. वहीं 25 जनवरी को काउंटिंग के लिए डोईवाला के डिग्री कॉलेज में स्ट्रांग रूम तैयार हो गया है.

डोईवाला प्रशासन ने पूरी की चुनाव की तैयारी (VIDEO-ETV Bharat)

बता दें कि डोईवाला में 20 वार्ड हैं. जबकि 59 बूथ बनाए गए हैं. 61 हजार 857 वोटर हैं. जिसमें 29 हजार 599 महिलाएं और 31 हजार 258 पुरुष मतदाता हैं. डोईवाला नगर पालिका चेयरमैन पद के लिए भाजपा से नरेंद्र सिंह नेगी और कांग्रेस से सागर मनवाल चुनावी मैदान में हैं. इसके अलावा कांग्रेस के बागी उम्मीदवार राजवीर सिंह खत्री समेत अध्यक्ष पद पर 5 उम्मीदवार हैं.

इन जगहों पर नहीं होंगे चुनाव:बता दें किराज्य निर्वाचन की ओर से अधिसूचना जारी किए जाने के बाद नगर निगम, नगर पालिका परिषदों और नगर पंचायत में मतगणना समाप्ति तक आदर्श आचार संहिता लागू हुई. नगर पंचायत बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, पाटी, गढ़ीनेगी और नगर पालिका परिषद नरेंद्र नगर एवं किच्छा में आदर्श आचार संहिता प्रभावी नहीं होगी. नगर पंचायत बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री में निकायों के गठन के बाद से अभी तक चुनाव नहीं कराया गया है. नगर पंचायत पाटी एवं गढ़ीनेगी, नगर पालिका परिषद नरेंद्र नगर एवं किच्छा का परिसीमन न होने के चलते यहां पर चुनाव नहीं होंगे.

ये भी पढ़ेंःबीजेपी ने श्रीनगर नगर निगम चुनाव प्रचार में झोंकी ताकत, सीएम धामी ने जनसभा और रोड शो से मांगे वोट

ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी किया वचन पत्र, जनता से किए ये 26 वादे

Last Updated : Jan 20, 2025, 8:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details