उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड निकाय चुनाव: बागियों पर एक्शन की तैयारी में बीजेपी, 8 जनवरी के बाद गाज गिरनी तय - BJP ACTION ON REBEL LEADERS

बीजेपी ने निकाय चुनावों में बागी तेवर अपना चुके नेताओं पर एक्शन की तैयारी कर ली है. 8 जनवरी तक का समय दिया गया है.

UTTRAKHAND MUNICIPAL ELECTIONS 2025
बीजेपी में बागियों पर 8 जनवरी के बाद गाज गिरनी तय (बीजेपी की बैठक फाइल फोटो, ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 6, 2025, 7:09 AM IST

श्रीनगर:उत्तराखंड में निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है. सभी राजनीतिक दलों ने अपने-अपने प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतार दिए हैं. चाहे बात कांग्रेस की हो या बीजेपी की, टिकट की लड़ाई में नाराज कार्यकर्ताओं ने पार्टी बदल रहे हैं. ऐसे में दो पार्टियों के बागियों पर अब एक्शन होने जा रहा है. बीजेपी और कांग्रेस, दोनों ही पार्टियां बागियों को लेकर खासा चिंतित हैं. दोनों दलों के बागी उम्मीदवार उनके लिए मुश्किलें खड़ी कर रहे हैं. सत्तारूढ़ दल बीजेपी ने इन बागी उम्मीदवारों के खिलाफ कार्रवाई का मन बना लिया है. पौड़ी जनपद में एक दर्जन से ज्यादा बागी उम्मीदवारों की सूची तैयार कर प्रदेश नेतृत्व को भेज दी गई है. उम्मीद है कि 8 जनवरी तक इन पर कार्रवाई की तलवार लटक सकती है.

शीर्ष नेतृत्व को भेजे गए नाम:पौड़ी जनपद में बीजेपी के बागी उम्मीदवार पार्टी के लिए चुनौती बनते जा रहे हैं. श्रीनगर नगर निगम में बीजेपी से बागी जिला उपाध्यक्ष लखपत भंडारी की पत्नी, आरती भंडारी मेयर पद पर चुनाव लड़ रही हैं. इसी तरह, पौड़ी नगर पालिका चुनाव में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष केसर सिंह नेगी की पत्नी निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मैदान में है. इनके अलावा कुसुम चमोली, बीरा भंडारी, और प्रियंका पंत थपलियाल जैसे बागी उम्मीदवारों के नाम भी प्रदेश नेतृत्व को भेजे गए हैं.

बागियों पर एक्शन की तैयारी में बीजेपी (SOURCE: ETV BHARAT)

पौड़ी बीजेपी जिला अध्यक्ष कमल किशोर रावत ने ईटीवी भारत से बातचीत की और बताया कि बागी उम्मीदवारों की सूची तैयार कर पार्टी अध्यक्ष को भेज दी गई है. 8 जनवरी तक इन उम्मीदवारों को पार्टी में लौटने का मौका दिया गया है. इसके बाद प्रदेश नेतृत्व इन पर कार्रवाई करेगा. दूसरी ओर, श्रीनगर नगर निगम में भाजपा की मेयर प्रत्याशी आशा उपाध्याय ने कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत के साथ मिलकर अपने चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया.

इस दौरान धन सिंह रावत ने कहा कि भाजपा श्रीनगर नगर निगम के 40 वार्डों सहित मेयर पद पर भी जीत दर्ज करेगी. उन्होंने दावा किया कि बीजेपी सरकार में श्रीनगर में कई विकास कार्य हुए हैं, जिनके आधार पर जनता हमें विजयी बनाएगी.

ये भी पढ़ें-हरिद्वार नगर निगम: इलेक्शन ऑफिस के साथ सजा चुनावी रण, जुबानी जंग से राजनीतिक पारा 'HIGH'

ये भी पढ़ें-खटीमा निकाय चुनाव में बसपा की एंट्री, निर्दलीय राशिद अंसारी को दिया समर्थन, रोचक हुई लड़ाई

ये भी पढ़ें- नगर निकाय चुनाव: अवैध शराब और लेनदेन पर रहेगी पैनी नजर, जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया निर्देशित

ABOUT THE AUTHOR

...view details