देहरादून: उत्तराखंड में 15 जुलाई तक मौसम से राहत नहीं मिलने वाली है. मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिन तक पहाड़ी जिलों में भारी बारिश होगी. मैदानी जिले भी बारिश से अछूते नहीं रहेंगे. मौसम के इस मिजाज को देखते हुए मौसम विज्ञान केंद्र ने येलो अलर्ट जारी किया है.
इन 6 जिलों में अधिकतर जगह होगी बारिश: मौसम विभाग ने उत्तराखंड के 6 जिलों में अधिकतर जगह बारिश होने का अनुमान जारी किया है. इन जिलों में देहरादून, पौड़ी, चंपावत, नैनीताल, उधमसिंह नगर और हरिद्वार शामिल हैं. इसके साथ ही बाकी 7 जिलों में भी अनेक जगह बारिश होने का अनुमान लगाया गया है.
हरिद्वार, उधमसिंह नगर और नैनीताल जिलों के मैदान इलाकों में कई जगह बाढ़ जैसे हालात बने हैं. ऐसे में प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है. हल्द्वानी में बुधवार रात नालों में अचानक बाढ़ आ गई थी. नाले की बाढ़ में एक युवक बह गया था. अनेक घरों में बाढ़ का पानी घुस गया था. रात में ही पुलिस ने लोगों को काठगोदाम इंटर कॉलेज में शिफ्ट किया था.
चमोली जिले के जोशीमठ में चुंगी धार पर 9 जुलाई को दो बार हुए लैंडस्लाइड के बाद सड़क मार्ग को खोलने का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है. दोपहिया वाहनों के लिए मार्ग गुरुवार को खोला गया था. अभी बड़े वाहन जाने लायक रास्ता नहीं बन सका है.
आज का तापमान:आज देहरादून का अधिकतम तापमान 29° डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24° सेल्सियस रहेगा. पहाड़ों की रानी मसूरी का आज का अधिकतम तापमान 18° सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 13° सेल्सियस रहेगा. सरोवर नगरी नैनीताल का अधिकतम तापमान 23° सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18° रहेगा.
ये भी पढ़ें: