देहरादून: उत्तराखंड में कल से मौसम शुष्क है. उससे पहले तीन दिन बारिश और पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हुई थी. मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से फिर अलर्ट आया है. मंगलवार 25 फरवरी और बुधवार 26 फरवरी को उत्तराखंड में फिर बारिश होने का अनुमान लगाया गया है.
उत्तराखंड में मंगलवार और बुधवार को बारिश और बर्फबारी होगी: मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार 25 फरवरी को उत्तराखंड के 5 जिलों में बारिश होगी. इन जिलों में 3 जिले गढ़वाल मंडल और 2 जिले कुमाऊं मंडल के हैं. उधर बुधवार 26 फरवरी को भी राज्य के 5 जिलों में बारिश होगी. बुधवार को भी गढ़वाल मंडल के 3 और कुमाऊं मंडल के 2 जिलों में बारिश होगी.
इन पांच जिलों में बारिश बर्फबारी का पूर्वानुमान: मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार गढ़वाल मंडल के उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग जिलों में बारिश होगी. वहीं कुमाऊं मंडल के पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों में बारिश का अनुमान लगाया गया है. मौसम विभाग के अनुसार 25 और 26 फरवरी को राज्य इन पांच जिलों में 3200 मीटर और उससे अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और बर्फबारी होगी.
ये है उत्तराखंड में तापमान: अगर तापमान की बात करें तो उत्तराखंड के चार प्रमुख शहरों में धीरे-धीरे गर्मी बढ़ रही है. राजधानी देहरादून का अधिकतम तापमान 24° सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12° डिग्री सेल्सियस है. हरिद्वार का अधिकतम तापमान देहरादून से 1 डिग्री ज्यादा 25° और न्यूनतम तापमान 12° सेल्सियस है. रुद्रपुर का अधिकतम तापमान देहरादून के 2 डिग्री ज्यादा है. यहां अधिकतम तापमान 26° सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11° सेल्सियस है. कुमाऊं के प्रवेश द्वार हल्द्वानी का अधिकतम तापमान 25° सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12° सेल्सियस है.
ये भी पढ़ें:नैनीताल में समय से पहले खिल रहे हैं बुरांश के फूल, तो पर्यावरणविद क्यों जता रहे चिंता?