उत्तराखंड

uttarakhand

By Uttarakhand Live News Desk

Published : 5 hours ago

Updated : 14 minutes ago

ETV Bharat / state

Uttarakhand News - Uttarakhand Today Live : उत्तराखंड न्यूज़ Tue Sep 24 2024 ताजा समाचार

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

12:41 PM, 24 Sep 2024 (IST)

उत्तराखंड में 25 और 26 सितंबर को जमकर बरसेंगे बदरा, रहिए अलर्ट - Uttarakhand weather alert

uttarakhand weather update, uttarakhand weather, Uttarakhand weather alert उत्तराखंड में बीते कुछ दिनों से बारिश नहीं हुई. अब मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक 30 सितंबर के बाद मानसून की विदाई हो जाएगी. उससे पहले प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. | Read More

ETV Bharat Live Updates - उत्तराखंड मौसम अपडेट

12:29 PM, 24 Sep 2024 (IST)

बाबा केदार की यात्रा में उमड़ रहा श्रद्धालुओं का हुजूम, यात्रा ने पकड़ी रफ्तार - Chardham Yatra 2024

Kedarnath Dham Yatra केदारनाथ धाम में मौसम में बदलाव आते ही तीर्थयात्रियों की तादाद बढ़ने लगी है. वहीं प्रशासन द्वारा केदारनाथ धाम यात्रा मार्ग को दुरस्त किए जाने के बाद तीर्थयात्री आसानी से धाम पहुंच रहे हैं. जबकि केदारनाथ की पहाड़ियों पर बर्फबारी होने के बाद ठंड में इजाफा हो गया है. | Read More

ETV Bharat Live Updates - केदारनाथ यात्रा 2024

11:34 AM, 24 Sep 2024 (IST)

शिक्षकों की संबद्धता पर शिक्षा मंत्री ने रिपोर्ट की तलब, शिक्षा महानिदेशक ने भी जारी किए कड़े निर्देश - Teacher Affiliation Order

Uttarakhand Teacher Affiliation Order शिक्षकों की मनचाही तैनाती के लिए संबद्धता मामले में शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने विभाग से संबद्ध शिक्षकों की रिपोर्ट तलब की है. साथ ही शिक्षा महानिदेशक झरना कमठान ने अटैचमेंट को लेकर कड़े निर्देश जारी किए हैं. | Read More

ETV Bharat Live Updates - उत्तराखंड शिक्षक संबद्ध आदेश

10:14 AM, 24 Sep 2024 (IST)

हरिद्वार पुलिस विभाग में बंपर तबादले, 3 इंस्पेक्टर और 43 दरोगाओं का हुआ ट्रांसफर, देखें पूरी लिस्ट - Uttarakhand Police Transfers

Transfer of Police Officers in Haridwar हरिद्वार पुलिस विभाग में बंपर तबादले हुए हैं. एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने 46 पुलिस अधिकारियों को तबादला किया है. 18 दरोगाओं को पुलिस लाइन से थानों और कोतवाली में तैनाती दी गई है. इस खबर में जानिए किस इंस्पेक्टर को और किस दरोगा को कहां मिली नई तैनाती | Read More

ETV Bharat Live Updates - HARIDWAR POLICE TRANSFERS

10:03 AM, 24 Sep 2024 (IST)

श्रीनगर में लोगों को कचरे से मिलेगी निजात, रीसाइक्लिंग करने की तैयारी में जुटा नगर निगम - Srinagar Garbage Recycle

Srinagar Garbage Recycle श्रीनगर में आए दिन लोगों को नगर निगम के कूड़े से परेशानी का सामना करना पड़ता है. जल्द लोगों को इस समस्या से निजात मिलने वाली है. जहां मशीनों द्वारा गीले और सूखे कूड़े को अलग कर इसका निस्तारित किया जाएगा. | Read More

ETV Bharat Live Updates - श्रीनगर कूड़ा समस्या

09:36 AM, 24 Sep 2024 (IST)

हल्द्वानी में मूर्ति खंडित होने पर आधी रात को हुआ जमकर हंगामा, आज दोपहर तक आरोपियों की गिरफ्तारी का अल्टीमेटम - Haldwani uproar

Uproar over idol broken in Haldwani हल्द्वानी में सोमवार देर रात जमकर हंगामा हुआ. दरअसल होलिका ग्राउंड में लगी भक्त प्रह्लाद की मूर्ति किसी शरारती तत्व ने क्षतिग्रस्त कर दी. इससे लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. लोग आधी रात को नारेबाजी करते हुए सड़क पर निकल आए. पुलिस ने किसी तरह लोगों को शांत कराया. लोगों ने पुलिस को आरोपियों को आज मंगलवार दोपहर तक गिरफ्तार करने का अल्टीमेटम दिया है. Haldwani crime news | Read More

ETV Bharat Live Updates - NAINITAL IDOL BROKEN

09:38 AM, 24 Sep 2024 (IST)

युवकों के दो गुटों ने आपस में लहराए लाठी-डंडे, भाकर बचाई जान, पड़ताल में जुटी पुलिस - Fight between two groups

Nainital Fight Between Two Groups हल्द्वानी में युवकों के दो गुट आपस में लाठी और तलवार लहराते दिखाई दिए. इस दौरान दो गुट आपस में भिड़ते हुए दिखाई दिए. वहीं पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. | Read More

ETV Bharat Live Updates - हल्द्वानी दो पक्षों में मारपीट

08:32 AM, 24 Sep 2024 (IST)

नशेड़ियों को सबक सिखाने के लिए महिलाओं ने संभाला मोर्चा, लाठी व दरांती लेकर कर रही कांबिंग - Women protest against Alcohol

हल्द्वानी काठगोदाम थाना क्षेत्र में महिलाओं ने नशेड़ियों को शबक सिखाने के लिए खुद ही मोर्चा संभाल लिया है. महिलाएं शराबियों को सबक सिखाने के लिए लाठी व दरांती लेकर जंगल में कांबिंग कर रही हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस को शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई. जिसके बाद उन्होंने मजबूर होकर खुद मोर्चा संभाला है. | Read More

ETV Bharat Live Updates - नशे के खिलाफ महिलाओं का प्रदर्शन

07:19 AM, 24 Sep 2024 (IST)

पत्नी की हत्या के दोषी पति को आजीवन कारावास की सुनाई सजा, हत्या कर तालाब में फेंका था शव - wife murder case

Pithoragarh Wife Murder Case कोर्ट ने पत्नी की हत्या के दोषी को आजीवन कारावास और 10 हजार रुपए अर्थदंड की सजा सुनाई है. मायके पक्ष ने पति पर दहेज के लिए पत्नी की हत्या करने का मुकदमा दर्ज कराया था. जिसके बाद मामला कोर्ट में चल रहा था. | Read More

ETV Bharat Live Updates - हत्या दोषी आजीवन कारावास
Last Updated : 14 minutes ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details