उत्तराखंड

uttarakhand

By Uttarakhand Live News Desk

Published : 5 hours ago

Updated : 51 minutes ago

ETV Bharat / state

Uttarakhand News - Uttarakhand Today Live : उत्तराखंड न्यूज़ Sat Sep 28 2024 ताजा समाचार

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

12:05 PM, 28 Sep 2024 (IST)

सस्ते दामों में कीमती लकड़ी खरीदने का लालच पड़ा मंहगा, लाखों की ठगी - Fraud case in Roorkee

Roorkee Fraud Case रुड़की में एक व्यक्ति से लाखों रुपए की ठगी कर ली गई. ठगी का अहसास होने पर व्यक्ति पुलिस के पास पहुंचा और आपबीती बताई. व्यक्ति ने आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है. वहीं पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पड़ताल तेज कर दी है. | Read More

ETV Bharat Live Updates - रुड़की धोखाधड़ी केस

10:34 AM, 28 Sep 2024 (IST)

कंधों पर बीमार, फिर दिखी बदहाल व्यवस्था, सरकार को ग्रामीण ने दिखाया आइना - Elderly CARRY ON DANDI KANDI

Elderly person Hospital On Dandi Kandi देवप्रयाग विधानसभा लोस्तु बढियारगढ़ डालढूंग ग्रामसभा के दुगड्डा गांव के ग्रामीण लंबे समय से सड़क की मांग कर रहे हैं. ग्रामीणों को आए दिन तीन किमी खड़ी चढ़ाई पार करनी पड़ती है. हालात तब विकट हो जाते हैं, जब गांव में कोई बीमार हो जाता है. ग्रामीणों को बीमार व्यक्ति को हॉस्पिटल तक पहुंचाने के लिए डंडी कंडी का सहारा लेना पड़ता है, जहां डंडी कंडी एंबुलेंस का काम करती है. | Read More

ETV Bharat Live Updates - ELDERLY HOSPITAL ON DANDI KANDI

09:48 AM, 28 Sep 2024 (IST)

पत्नी से विवाद के बाद व्यक्ति ने की खुदकुशी, पड़ताल में जुटी पुलिस - Ramnagar suicide case

Ramnagar Suicide Case रामनगर के पीरूमदारा में एक व्यक्ति के खुदकुशी करने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि जांच में तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है. | Read More

ETV Bharat Live Updates - राममनगर आत्महत्या केस

09:23 AM, 28 Sep 2024 (IST)

कार के टायर पर चिपका मिला दुर्लभ प्रजाति का पैंगोलिन, वन विभाग ने किया रेस्क्यू - Pangolin rescue in Rishikesh

Rishikesh Pangolin Rescue ऋषिकेश में वन विभाग की टीम ने श्यामपुर स्थित एक स्कूल में दुर्लभ पैंगोलिन को रेस्क्यू किया. पैंगोलिन एक कार के टायर में चिपका हुआ था. जिसके बाद प्रधानाचार्य ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. | Read More

ETV Bharat Live Updates - ऋषिकेश में मिला पैंगोलिन

08:54 AM, 28 Sep 2024 (IST)

सावधान! हल्द्वानी में सम्मोहन गैंग सक्रिय, महिला से मंगलसूत्र और कान के टॉप्स लूटे - Woman robbed in Haldwani

Haldwani Woman Robbed हल्द्वानी में एक बार फिर से सम्मोहन गैंग सक्रिय हो गया है. इस बार एक महिला से मंगलसूत्र और जेवरात लूटने की घटना सामने आई है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है. | Read More

ETV Bharat Live Updates - हल्द्वानी महिला से लूट

07:55 AM, 28 Sep 2024 (IST)

प्रांतीय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संघ मांगों को लेकर मुखर, 4 अक्तूबर से की कार्य बहिष्कार की तैयारी - Health workers protest

प्रांतीय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संघ मांगों को लेकर मुखर है. संघ ने मांगों पर गौर ना होने पर 4अक्टूबर को कार्य बहिष्कार का ऐलान किया. साथ ही सभी डॉक्टरों को आगे आने की अपील की है. | Read More

ETV Bharat Live Updates - उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग

07:30 AM, 28 Sep 2024 (IST)

केदारघाटी आपदा: प्रभावित व्यवसायियों को सीएम धामी ने दी राहत, 9 करोड़ 64 लाख डीबीटी के जरिए किया हस्तांतरण - CM disaster relief fund release

Uttarakhand Kedarghati Disaster मानसून सीजन में केदारघाटी में आई आपदा से काफी नुकसान हुआ. इस आपदा में स्थानीय व्यवसायियों को काफी चोट पहुंची है.सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री राहत कोष से धनराशि को जारी कर दिया है. जिससे आपदा प्रभावितों को राहत मिल सके. | Read More

ETV Bharat Live Updates - सीएम धामी आपदा राहत

07:11 AM, 28 Sep 2024 (IST)

विद्युत डिमांड के भारी दबाव के बावजूद ट्रिपिंग की समस्या से मिलेगी निजात, अपडेट होगा ट्रांसमिशन सिस्टम - Transmission Upgradation

उत्तराखंड में ऊर्जा विभाग ट्रांसमिशन सिस्टम को और भी मजबूत करने के लिए कार्य योजना तैयार कर रहा है. इसके लिए जरूरत के लिहाज से प्राथमिकता को देखकर योजना तैयार की गई है, ताकि बिजली के ट्रांसमिशन अपग्रेडेशन का काम पूरा हो सके. ट्रांसमिशन अपग्रेडेशन का काम होने के बाद उत्तराखंड में बिजली की भारी डिमांड होने के बावजूद भी ट्रिपिंग की समस्या नहीं आएगी और लोगों को बिजली कटौती जैसी समस्या से राहत मिल सकेगी. | Read More

ETV Bharat Live Updates - उत्तराखंड ऊर्जा विभाग

06:53 AM, 28 Sep 2024 (IST)

प्रवक्ता संवर्ग में 292 अतिथि शिक्षकों की होगी तैनाती, इन विषयों के शिक्षकों की कमी होगी दूर - Uttarakhand Atithi Shikshak

उत्तराखंड शिक्षा विभाग में शिक्षकों की कमी दूर करने के लिए जल्द ही 292 अतिथि शिक्षकों की तैनाती की जाएगी. प्रवक्ता संवर्ग में होने वाली नियुक्ति को अगले एक सप्ताह के भीतर पूरा करने के निर्देश जारी किए गए हैं. राज्य भर के तमाम विद्यालयों में इन अतिथि शिक्षकों को तैनात किया जाएगा. इससे पहले इन शिक्षकों की चयन प्रक्रिया को पूरा करते हुए अतिथि शिक्षकों को विभिन्न विषयों के लिहाज से चयन किया गया था. | Read More

ETV Bharat Live Updates - UTTARAKHAND TEACHER RECRUITMENT

06:16 AM, 28 Sep 2024 (IST)

हल्द्वानी में हिंदूवादी संगठनों का हंगामा, जाम की रोड, बीच सड़क में पढ़ी हनुमान चालीसा, जानिये वजह - Ruckus In Haldwani

Haldwani Hinduist organization creates ruckus, ruckus in haldwani हल्द्वानी में युवती के घर में विशेष समुदाय के युवक की सूचना के बाद जमकर हंगामा हुआ. हिंदूवादी संगठनों ने इसे लेकर प्रदर्शन किया. हिंदूवादी संगठनों ने युवक के घर के बाहर रोड जाम कर दी. इसके साथ ही उसके घर पर पथराव भी किया. | Read More

ETV Bharat Live Updates - हल्द्वानी हिंदूवादी संगठन का हंगामा
Last Updated : 51 minutes ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details