ETV Bharat / state

Uttarakhand News - Uttarakhand Today Live : उत्तराखंड न्यूज़ Wed Sep 25 2024 ताजा समाचार

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By Uttarakhand Live News Desk

Published : Sep 25, 2024, 8:25 AM IST

Updated : Sep 25, 2024, 11:06 PM IST

11:03 PM, 25 Sep 2024 (IST)

बनभूलपुरा हिंसा के मुख्य आरोपी अब्दुल मलिक की बहू के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जानें क्या है मामला - Case filed against Abdul Moeed wife

Case filed against Abdul Moeed wife नैनीताल के बनभूलपुरा हिंसा के आरोपी अब्दुल मोईद की पत्नी आयशा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. अब्दुल मोईद अपने पिता अब्दुल मलिक के साथ हिंसा के आरोप में जेल में बंद है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - अब्दुल मोईद की पत्नी पर मुकदमा दर्ज

10:42 PM, 25 Sep 2024 (IST)

उत्तराखंड के थाना-चौकियों पर नए मानकों के आधार पर तैनात होगी पुलिस- डीजीपी - DGP Abhinav Kumar in Nainital

DGP Abhinav Kumar in Nainital डीजीपी अभिनव कुमार तीन दिवसीय कुमाऊं भ्रमण पर हैं. भ्रमण के दौरान कुमाऊं के 4 जिलों के पुलिस अधिकारियों से अलग-अलग मुलाकात कर अपराध की समीक्षा करेंगे. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - कुमाऊं भ्रमण पर डीजीपी अभिनव कुमार

10:20 PM, 25 Sep 2024 (IST)

बाजारों में जल्द आने वाला है हर्षिल घाटी का रसीला सेब, ग्रेडिंग और पैकिंग का काम शुरू - Apple Production in Harshil Valley

Apple Production in Harsil Valley बाजारों में जल्द ही हर्षिल घाटी का रसीला सेब आने वाला है. दरअसल, उत्तरकाशी के हर्षिल घाटी में सेब की ग्रेडिंग और पैकिंग का काम शुरू हो गया है. इसके अलावा काश्तकार अच्छा उत्पादन होने से अच्छी कीमत मिलने की उम्मीद लगा रहे हैं. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - HARSHIL VALLEY IN UTTARKASHI

09:54 PM, 25 Sep 2024 (IST)

पिथौरागढ़ में थल-सात सीलिंग सड़क नदी में समाई, कई क्षेत्रों का कटा संपर्क - thal sath shiling highway

Thal Sath Sealing Highway Pithoragarh पिथौरागढ़ में थल-सात सीलिंग राजमार्ग का 50-60 मीटर हिस्सा रामगंगा नदी में समा गया है. ऐसे में थल सात सीलिंग राजमार्ग बंद होने से नाचनी, बागेश्वर, मुनस्यारी, पाखु का सीधा संपर्क जिला मुख्यालय से टूट गया है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - पिथौरागढ़ सड़क का हिस्सा बहा

09:47 PM, 25 Sep 2024 (IST)

हरिद्वार ज्वेलरी शोरूम में दिनदहाड़े करोड़ों की लूट का पुलिस ने किया रिक्रिएशन, रिमांड पर तीनों आरोपी - Haridwar Balaji Jewelers Loot

Haridwar Jewelers Loot Case हरिद्वार जिले के ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र स्थित ज्वेलरी शोरूम में हुई करोड़ों की लूट मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों को रिमांड पर लेकर घटना का रिक्रिएशन किया. मामले में अभी तक चार आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं. जबकि, मुख्य आरोपी फरार चल रहा है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - हरिद्वार ज्वेलरी शोरूम में लूट

07:46 PM, 25 Sep 2024 (IST)

रामनगर से हरिद्वार के बीच वंदे भारत ट्रेन चलाने की कवायद तेज, अनिल बलूनी ने कही ये बात - MP Anil Baluni reached Ramnagar

MP Anil Baluni Reached Nainital, Vande Bharat Train गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी आज रामनगर पहुंचे. जहां कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. इसी दौरान उन्होंने रामनगर से हरिद्वार तक वंदे भारत ट्रेन चलाने को लेकर सहमति जताई. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - MP ANIL BALUNI

07:07 PM, 25 Sep 2024 (IST)

अच्छी पहल: उत्तराखंड के होनहार छात्र-छात्राएं करेंगे भारत दर्शन, सरकार ने धनराशि की जारी - Talented students Bharat Darshan

Talented students Bharat Darshan उत्तराखंड में प्रतिभावान छात्रों को भारत दर्शन शैक्षिक भ्रमण का मौका मिलने जा रहा है. राज्य सरकार ने प्रत्येक विकासखंड स्तर पर दो- दो प्रतिभावान छात्र छात्राओं को चयनित कर योजना के अंतर्गत भारत दर्शन शैक्षिक भ्रमण करने का निर्णय लिया है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - टॉपर्स करेंगे भारत दर्शन

06:10 PM, 25 Sep 2024 (IST)

उत्तराखंड को केंद्र से मिले ₹365 करोड़, इन योजनाओं पर होना है काम - Funds Released From Centre

Funds Released From Centre अवस्थापना विकास के लिए राज्यों को विशेष पूंजीगत सहायता के तहत केंद्र ने उत्तराखंड के लिए पहली किस्त के रूप में 365 करोड़ रुपए जारी कर दिया है. इस फंड से तहत प्रदेश के कई बड़े प्रोजेक्ट पूरा किया जाना है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - केंद्र से उत्तराखंड को मिला फंड

05:46 PM, 25 Sep 2024 (IST)

राहुल गांधी के आरक्षण वाले बयान से BJP नेताओं का चढ़ा 'पारा', अजय भट्ट ने बताया बचकाना - Rahul Gandhi statement controversy

Ajay Bhatt reached Almora नैनीताल सांसद अजय भट्ट आज अल्मोड़ा पहुंचे, जहां उन्होंने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर जुबानी हमला बोला है. साथ ही टिहरी में भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री डॉ. स्वराज विद्वान ने भी राहुल गांधी और कांग्रेस को घेरा है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - स्वराज विद्वान पहुंची टिहरी

05:47 PM, 25 Sep 2024 (IST)

राज्यपाल गुरमीत सिंह ने 'वाइब्रेंट विलेज' के ग्रामीणों से की बात, सेब की विभिन्न प्रजातियों से हुए रूबरू - Governor Gurmit Singh Uttarkashi

Governor Gurmit Singh in Uttarkashi उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह सीमांत क्षेत्र के वाइब्रेंट विलेज के भ्रमण पर हैं. आज उन्होंने हर्षिल में 'वाईब्रेंट विलेज' के ग्रमीणों के साथ परिचर्चा की. साथ ही सेब, खेती किसानी, ऊनी वस्त्र और अन्य उत्पादों की जानकारी ली. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - UTTARKASHI VIBRANT VILLAGE

05:48 PM, 25 Sep 2024 (IST)

देहरादून में युवा कांग्रेस का हल्ला बोल, सरकार की निकाली शव यात्रा, पुलिस से हुई नोकझोंक - BJP funeral procession in dehradun

BJP funeral procession in dehradun देहरादून में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने आज सड़कों पर उतरकर राज्य सरकार की शव यात्रा निकाली. इसी बीच प्रदर्शनकारियों ने गणेश जोशी के आय से अधिक संपत्ति मामले को लेकर सीएम धामी पर जुबानी हमला बोला है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - देहरादून युवा कांग्रेस का धरना

05:22 PM, 25 Sep 2024 (IST)

अब घर बैठे दूर होंगी पेंशनरों की समस्याएं, इस सुविधा को शुरू करने वाला पहला जिला बना टिहरी - Tehri Pensioners Problems

Tehri Pensioners Whatsapp Number टिहरी जिले में अब घर बैठे व्हाट्सएप नंबर के जरिए पेंशनरों की समस्याएं दूर की जाएंगी. इसके लिए टिहरी कोषागार में व्हाट्सएप सेवा की सुविधा की शुरू की है. यह सेवा शुरू करने वाला टिहरी उत्तराखंड का पहला जिला बना है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - TEHRI PENSIONERS WHATSAPP NUMBER

05:08 PM, 25 Sep 2024 (IST)

अखाड़ा परिषद ने सीएम योगी के ढाबा-रेस्टोरेंट मालिक के नाम लिखने के फैसले को सराहा, सीएम धामी से की ये मांग - Akhil Bharatiya Akhara Parishad

Akhil Bharatiya Akhara Parishad यूपी में खाने-पीने की वस्तुओं में मिलावट पाए जाने पर रेस्टोरेंट व ढाबा संचालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जारी कर दिए हैं. अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने सीएम योगी के निर्देश का स्वागत करते हुए उत्तराखंड में ऐसा निर्देश जारी करने की सीएम धामी से भी मांग की है. दरअसल यूपी में ढाबा रेस्टोरेंट पर उनके मालिकों का नाम लिखना अनिवार्य किया गया है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद

04:36 PM, 25 Sep 2024 (IST)

रिश्तेदार का घर हड़पना चाहती थीं मां-बेटियां, पहले ईंट से फोड़े अपने सिर, फिर झूठे केस में फंसाने की दी धमकी - land dispute in haridwar

land dispute in haridwar लक्सर अंतर्गत आने वाले गाडोवाली गांव में अपने रिश्तेदार को झूठे केस में फंसाने के लिए मां-बेटियों ने ईंट मारकर खुद को घायल कर लिया है. बताया जा रहा है कि मां-बेटियां अपने रिश्तेदार के घर पर कब्जा करना चाहती थी. बहरहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - हरिद्वार में जमीन विवाद

03:53 PM, 25 Sep 2024 (IST)

उच्च हिमालयी क्षेत्रों में 10 फीसदी घास के मैदानों पर खतरा! उत्तराखंड वन विभाग कर रहा बुग्यालों का ये ट्रीटमेंट - Uttarakhand Bugyal

उच्च हिमालयी क्षेत्रों में मौजूद घास के मैदानों पर संकट गहरा रहा है. हालात यह हैं कि उत्तराखंड स्थित कुल बुग्याल का 10 फीसदी क्षेत्र भूस्खलन समेत दूसरे खतरों की जद में है. हालांकि बिगड़ते प्राकृतिक स्वरूप को सुधारने के प्रयास भी जारी हैं और एक नई इको फ्रेंडली तकनीक पर काम करते हुए वन महकमा सफलतम प्रयोग को आगे बढ़ा रहा है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - उत्तराखंड बुग्याल

03:23 PM, 25 Sep 2024 (IST)

उत्तराखंड के अंत्योदय परिवारों को सरकार का तोहफा, मुख्यमंत्री फ्री 3 गैस सिलेंडर योजना 2027 तक बढ़ी - FREE THREE GAS CYLINDER SCHEME

Free Three Gas Cylinder Scheme उत्तराखंड सरकार ने मुख्यमंत्री निशुल्क तीन गैस सिलेंडर योजना 2027 तक बढ़ा दी है. इससे अंत्योदय राशन कार्ड धारकों के लाभार्थियों को राहत मिलेगी. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - मुख्यमंत्री फ्री गैस सिलेंडर योजना

02:09 PM, 25 Sep 2024 (IST)

उत्तराखंड में IFS अधिकारियों के हुए ट्रांसफर, कोको रोसे बने राजाजी निदेशक, जानें किसे मिली कौन सी जिम्मेदारी - IFS Officers Transfer Uttarakhand

IFS Officers Transfer Uttarakhand उत्तराखंड में आईएएस अधिकारियों के तबाड़तोड़ तबादले किए गए हैं. इन तबादलों में प्रमुख वन संरक्षक की जिम्मेदारी संभाल रहे समीर सिन्हा भी शामिल हैं. वहीं राजाजी नेशनल पार्क के निदेशक के तौर पर नई नियुक्ति की गई है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - आईएफएस अधिकारियों के ट्रांसफर

12:32 PM, 25 Sep 2024 (IST)

जस्टिस नरेंद्र जी होंगे उत्तराखंड हाईकोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश, 10 अक्टूबर को रिटायर हो रही हैं चीफ जस्टिस रितु बाहरी - high court new chief justice

Justice Narendra G will be the new Chief Justice of Uttarakhand High Court 10 अक्टूबर को उत्तराखंड हाईकोर्ट नैनीताल को नए चीफ जस्टिस मिल जाएंगे. आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट के न्यायाधीश नरेंद्र जी नैनीताल हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश का पद संभालेंगे. दरअसल 10 अक्टूबर को उत्तराखंड हाईकोर्ट की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश जस्टिस रितु बाहरी रिटायर हो रही हैं. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - NAINITAL HC CJ NARENDRA G

11:46 AM, 25 Sep 2024 (IST)

सर्दियों में कम पानी पीने वाले हो जाएं सावधान! इन 6 महीनों में बढ़ जाते हैं इस बीमारी के मरीज - stone problem in winter

Know the reason behind stones in winter बरसात खत्म होने के साथ ही अब सर्दियां आएंगी. अगर आप सर्दियों में कम पानी पीते हैं तो सावधान हो जाइए. ठंड के मौसम में कम पानी पानी खतरनाक हो सकता है. उप जिला चिकित्सालय श्रीनगर के वरिष्ठ सर्जन मोहित सिंह ने क्या बताया कम पानी पीने का खतरा, जानें इस खबर में. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - CAUSE OF STONES

10:09 AM, 25 Sep 2024 (IST)

हिरण के अवैध शिकार के मामले में दो आरोपी चढ़े हत्थे, दो फरार, फ्रिज से बरामद किया मांस - illegal hunting case

Pauri Illegal Hunting Case पौड़ी के नागदेव रेंज वन रेंज में घुरड़ (हिरण) के अवैध शिकार के मामले में वन विभाग की टीम ने दो आरोपियों को अरेस्ट किया है. जबकि दो आरोपी फरार चल रहे हैं. जिनकी तलाश में वन विभाग की टीम जुटी हुई है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - पौड़ी अवैध वन्यजीव शिकार केस

09:44 AM, 25 Sep 2024 (IST)

जसपुर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, हिस्ट्रीशीटर के पैर में लगी गोली, दूसरे की तलाश तेज - Jaspur Police encounter

Police Encounter In Jaspur जसपुर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया. जिसके बाद पुलिस घायल बदमाश को हॉस्पिटल लेकर गई, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बदमाश को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. वहीं पुलिस फरार दूसरे बदमाश की तलाश में जुटी है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - POLICE ENCOUNTER IN JASPUR

09:01 AM, 25 Sep 2024 (IST)

देहरादून में बच्चों में बढ़ रहे हाथ, पैर और मुंह की बीमारी के मामले, जानिए इसके लक्षण और बचने के तरीके - children Viral disease HFMD

HFMD Disease Increasing Children राजधानी देहरादून में छोटे बच्चों में हाथ, पैर और मुंह से जुड़ी एक बीमारी तेजी से पैर पसार रही है. यह बीमारी बच्चों को ज्यादा प्रभावित कर रही है. वहीं विशेषज्ञ इसे कोई बहुत गंभीर और घातक बीमारी नहीं बता रहे हैं, लेकिन सावधानी बरतने की सलाह जरूर दे रहे हैं. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - HFMD SYMPTOMS

08:30 AM, 25 Sep 2024 (IST)

ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर गहरी खाई में गिरी कार, एक व्यक्ति की मौत - Car accident in Srinagar

Rishikesh Badrinath Highway Car Accident ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर शव खाई से निकाला. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - श्रीनगर कार हादसा

08:07 AM, 25 Sep 2024 (IST)

बुजुर्ग महिला को डोली के सहारे पहुंचाया हॉस्पिटल, मार्ग बाधित होने से बढ़ी लोगों की परेशानियां - sick woman hospital Doli

Sick Woman Doli Hospital चंपावत के बरुडी गांव में बुजुर्ग महिला की अचानक तबीयत खराब होने पर ग्रामीणों ने डोली के सहारे सड़क तक पहुंचाया, जिसके बाद महिला को वाहन से लोहाघाट अस्पताल में भर्ती किया है. भारी बारिश से मार्ग बाधित होने से लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - VILLAGERS TOOK BEAMAR WOMAN DOLI

08:06 AM, 25 Sep 2024 (IST)

सीएम धामी ने मांगे थे 10 योजनाओं के प्रस्ताव, स्वीकृत हुए सिर्फ तीन, कांग्रेस विधायक आक्रोशित - Development work in Almora

Almora Development Work अल्मोड़ा कांग्रेस विधायक मनोज तिवारी ने मुख्यमंत्री द्वारा मांगे गए विकास योजनाओं के प्रस्तावों पर कार्रवाई ना होने पर नाराजगी जताई है. साथ ही उन्होंने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है. मनोज तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री की ओर से मांगे गए 10 कार्यों का प्रस्ताव में से सिर्फ तीन प्रस्ताव पास हुए हैं. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - अल्मोड़ा विकास कार्य

11:03 PM, 25 Sep 2024 (IST)

बनभूलपुरा हिंसा के मुख्य आरोपी अब्दुल मलिक की बहू के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जानें क्या है मामला - Case filed against Abdul Moeed wife

Case filed against Abdul Moeed wife नैनीताल के बनभूलपुरा हिंसा के आरोपी अब्दुल मोईद की पत्नी आयशा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. अब्दुल मोईद अपने पिता अब्दुल मलिक के साथ हिंसा के आरोप में जेल में बंद है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - अब्दुल मोईद की पत्नी पर मुकदमा दर्ज

10:42 PM, 25 Sep 2024 (IST)

उत्तराखंड के थाना-चौकियों पर नए मानकों के आधार पर तैनात होगी पुलिस- डीजीपी - DGP Abhinav Kumar in Nainital

DGP Abhinav Kumar in Nainital डीजीपी अभिनव कुमार तीन दिवसीय कुमाऊं भ्रमण पर हैं. भ्रमण के दौरान कुमाऊं के 4 जिलों के पुलिस अधिकारियों से अलग-अलग मुलाकात कर अपराध की समीक्षा करेंगे. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - कुमाऊं भ्रमण पर डीजीपी अभिनव कुमार

10:20 PM, 25 Sep 2024 (IST)

बाजारों में जल्द आने वाला है हर्षिल घाटी का रसीला सेब, ग्रेडिंग और पैकिंग का काम शुरू - Apple Production in Harshil Valley

Apple Production in Harsil Valley बाजारों में जल्द ही हर्षिल घाटी का रसीला सेब आने वाला है. दरअसल, उत्तरकाशी के हर्षिल घाटी में सेब की ग्रेडिंग और पैकिंग का काम शुरू हो गया है. इसके अलावा काश्तकार अच्छा उत्पादन होने से अच्छी कीमत मिलने की उम्मीद लगा रहे हैं. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - HARSHIL VALLEY IN UTTARKASHI

09:54 PM, 25 Sep 2024 (IST)

पिथौरागढ़ में थल-सात सीलिंग सड़क नदी में समाई, कई क्षेत्रों का कटा संपर्क - thal sath shiling highway

Thal Sath Sealing Highway Pithoragarh पिथौरागढ़ में थल-सात सीलिंग राजमार्ग का 50-60 मीटर हिस्सा रामगंगा नदी में समा गया है. ऐसे में थल सात सीलिंग राजमार्ग बंद होने से नाचनी, बागेश्वर, मुनस्यारी, पाखु का सीधा संपर्क जिला मुख्यालय से टूट गया है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - पिथौरागढ़ सड़क का हिस्सा बहा

09:47 PM, 25 Sep 2024 (IST)

हरिद्वार ज्वेलरी शोरूम में दिनदहाड़े करोड़ों की लूट का पुलिस ने किया रिक्रिएशन, रिमांड पर तीनों आरोपी - Haridwar Balaji Jewelers Loot

Haridwar Jewelers Loot Case हरिद्वार जिले के ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र स्थित ज्वेलरी शोरूम में हुई करोड़ों की लूट मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों को रिमांड पर लेकर घटना का रिक्रिएशन किया. मामले में अभी तक चार आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं. जबकि, मुख्य आरोपी फरार चल रहा है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - हरिद्वार ज्वेलरी शोरूम में लूट

07:46 PM, 25 Sep 2024 (IST)

रामनगर से हरिद्वार के बीच वंदे भारत ट्रेन चलाने की कवायद तेज, अनिल बलूनी ने कही ये बात - MP Anil Baluni reached Ramnagar

MP Anil Baluni Reached Nainital, Vande Bharat Train गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी आज रामनगर पहुंचे. जहां कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. इसी दौरान उन्होंने रामनगर से हरिद्वार तक वंदे भारत ट्रेन चलाने को लेकर सहमति जताई. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - MP ANIL BALUNI

07:07 PM, 25 Sep 2024 (IST)

अच्छी पहल: उत्तराखंड के होनहार छात्र-छात्राएं करेंगे भारत दर्शन, सरकार ने धनराशि की जारी - Talented students Bharat Darshan

Talented students Bharat Darshan उत्तराखंड में प्रतिभावान छात्रों को भारत दर्शन शैक्षिक भ्रमण का मौका मिलने जा रहा है. राज्य सरकार ने प्रत्येक विकासखंड स्तर पर दो- दो प्रतिभावान छात्र छात्राओं को चयनित कर योजना के अंतर्गत भारत दर्शन शैक्षिक भ्रमण करने का निर्णय लिया है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - टॉपर्स करेंगे भारत दर्शन

06:10 PM, 25 Sep 2024 (IST)

उत्तराखंड को केंद्र से मिले ₹365 करोड़, इन योजनाओं पर होना है काम - Funds Released From Centre

Funds Released From Centre अवस्थापना विकास के लिए राज्यों को विशेष पूंजीगत सहायता के तहत केंद्र ने उत्तराखंड के लिए पहली किस्त के रूप में 365 करोड़ रुपए जारी कर दिया है. इस फंड से तहत प्रदेश के कई बड़े प्रोजेक्ट पूरा किया जाना है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - केंद्र से उत्तराखंड को मिला फंड

05:46 PM, 25 Sep 2024 (IST)

राहुल गांधी के आरक्षण वाले बयान से BJP नेताओं का चढ़ा 'पारा', अजय भट्ट ने बताया बचकाना - Rahul Gandhi statement controversy

Ajay Bhatt reached Almora नैनीताल सांसद अजय भट्ट आज अल्मोड़ा पहुंचे, जहां उन्होंने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर जुबानी हमला बोला है. साथ ही टिहरी में भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री डॉ. स्वराज विद्वान ने भी राहुल गांधी और कांग्रेस को घेरा है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - स्वराज विद्वान पहुंची टिहरी

05:47 PM, 25 Sep 2024 (IST)

राज्यपाल गुरमीत सिंह ने 'वाइब्रेंट विलेज' के ग्रामीणों से की बात, सेब की विभिन्न प्रजातियों से हुए रूबरू - Governor Gurmit Singh Uttarkashi

Governor Gurmit Singh in Uttarkashi उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह सीमांत क्षेत्र के वाइब्रेंट विलेज के भ्रमण पर हैं. आज उन्होंने हर्षिल में 'वाईब्रेंट विलेज' के ग्रमीणों के साथ परिचर्चा की. साथ ही सेब, खेती किसानी, ऊनी वस्त्र और अन्य उत्पादों की जानकारी ली. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - UTTARKASHI VIBRANT VILLAGE

05:48 PM, 25 Sep 2024 (IST)

देहरादून में युवा कांग्रेस का हल्ला बोल, सरकार की निकाली शव यात्रा, पुलिस से हुई नोकझोंक - BJP funeral procession in dehradun

BJP funeral procession in dehradun देहरादून में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने आज सड़कों पर उतरकर राज्य सरकार की शव यात्रा निकाली. इसी बीच प्रदर्शनकारियों ने गणेश जोशी के आय से अधिक संपत्ति मामले को लेकर सीएम धामी पर जुबानी हमला बोला है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - देहरादून युवा कांग्रेस का धरना

05:22 PM, 25 Sep 2024 (IST)

अब घर बैठे दूर होंगी पेंशनरों की समस्याएं, इस सुविधा को शुरू करने वाला पहला जिला बना टिहरी - Tehri Pensioners Problems

Tehri Pensioners Whatsapp Number टिहरी जिले में अब घर बैठे व्हाट्सएप नंबर के जरिए पेंशनरों की समस्याएं दूर की जाएंगी. इसके लिए टिहरी कोषागार में व्हाट्सएप सेवा की सुविधा की शुरू की है. यह सेवा शुरू करने वाला टिहरी उत्तराखंड का पहला जिला बना है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - TEHRI PENSIONERS WHATSAPP NUMBER

05:08 PM, 25 Sep 2024 (IST)

अखाड़ा परिषद ने सीएम योगी के ढाबा-रेस्टोरेंट मालिक के नाम लिखने के फैसले को सराहा, सीएम धामी से की ये मांग - Akhil Bharatiya Akhara Parishad

Akhil Bharatiya Akhara Parishad यूपी में खाने-पीने की वस्तुओं में मिलावट पाए जाने पर रेस्टोरेंट व ढाबा संचालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जारी कर दिए हैं. अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने सीएम योगी के निर्देश का स्वागत करते हुए उत्तराखंड में ऐसा निर्देश जारी करने की सीएम धामी से भी मांग की है. दरअसल यूपी में ढाबा रेस्टोरेंट पर उनके मालिकों का नाम लिखना अनिवार्य किया गया है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद

04:36 PM, 25 Sep 2024 (IST)

रिश्तेदार का घर हड़पना चाहती थीं मां-बेटियां, पहले ईंट से फोड़े अपने सिर, फिर झूठे केस में फंसाने की दी धमकी - land dispute in haridwar

land dispute in haridwar लक्सर अंतर्गत आने वाले गाडोवाली गांव में अपने रिश्तेदार को झूठे केस में फंसाने के लिए मां-बेटियों ने ईंट मारकर खुद को घायल कर लिया है. बताया जा रहा है कि मां-बेटियां अपने रिश्तेदार के घर पर कब्जा करना चाहती थी. बहरहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - हरिद्वार में जमीन विवाद

03:53 PM, 25 Sep 2024 (IST)

उच्च हिमालयी क्षेत्रों में 10 फीसदी घास के मैदानों पर खतरा! उत्तराखंड वन विभाग कर रहा बुग्यालों का ये ट्रीटमेंट - Uttarakhand Bugyal

उच्च हिमालयी क्षेत्रों में मौजूद घास के मैदानों पर संकट गहरा रहा है. हालात यह हैं कि उत्तराखंड स्थित कुल बुग्याल का 10 फीसदी क्षेत्र भूस्खलन समेत दूसरे खतरों की जद में है. हालांकि बिगड़ते प्राकृतिक स्वरूप को सुधारने के प्रयास भी जारी हैं और एक नई इको फ्रेंडली तकनीक पर काम करते हुए वन महकमा सफलतम प्रयोग को आगे बढ़ा रहा है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - उत्तराखंड बुग्याल

03:23 PM, 25 Sep 2024 (IST)

उत्तराखंड के अंत्योदय परिवारों को सरकार का तोहफा, मुख्यमंत्री फ्री 3 गैस सिलेंडर योजना 2027 तक बढ़ी - FREE THREE GAS CYLINDER SCHEME

Free Three Gas Cylinder Scheme उत्तराखंड सरकार ने मुख्यमंत्री निशुल्क तीन गैस सिलेंडर योजना 2027 तक बढ़ा दी है. इससे अंत्योदय राशन कार्ड धारकों के लाभार्थियों को राहत मिलेगी. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - मुख्यमंत्री फ्री गैस सिलेंडर योजना

02:09 PM, 25 Sep 2024 (IST)

उत्तराखंड में IFS अधिकारियों के हुए ट्रांसफर, कोको रोसे बने राजाजी निदेशक, जानें किसे मिली कौन सी जिम्मेदारी - IFS Officers Transfer Uttarakhand

IFS Officers Transfer Uttarakhand उत्तराखंड में आईएएस अधिकारियों के तबाड़तोड़ तबादले किए गए हैं. इन तबादलों में प्रमुख वन संरक्षक की जिम्मेदारी संभाल रहे समीर सिन्हा भी शामिल हैं. वहीं राजाजी नेशनल पार्क के निदेशक के तौर पर नई नियुक्ति की गई है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - आईएफएस अधिकारियों के ट्रांसफर

12:32 PM, 25 Sep 2024 (IST)

जस्टिस नरेंद्र जी होंगे उत्तराखंड हाईकोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश, 10 अक्टूबर को रिटायर हो रही हैं चीफ जस्टिस रितु बाहरी - high court new chief justice

Justice Narendra G will be the new Chief Justice of Uttarakhand High Court 10 अक्टूबर को उत्तराखंड हाईकोर्ट नैनीताल को नए चीफ जस्टिस मिल जाएंगे. आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट के न्यायाधीश नरेंद्र जी नैनीताल हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश का पद संभालेंगे. दरअसल 10 अक्टूबर को उत्तराखंड हाईकोर्ट की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश जस्टिस रितु बाहरी रिटायर हो रही हैं. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - NAINITAL HC CJ NARENDRA G

11:46 AM, 25 Sep 2024 (IST)

सर्दियों में कम पानी पीने वाले हो जाएं सावधान! इन 6 महीनों में बढ़ जाते हैं इस बीमारी के मरीज - stone problem in winter

Know the reason behind stones in winter बरसात खत्म होने के साथ ही अब सर्दियां आएंगी. अगर आप सर्दियों में कम पानी पीते हैं तो सावधान हो जाइए. ठंड के मौसम में कम पानी पानी खतरनाक हो सकता है. उप जिला चिकित्सालय श्रीनगर के वरिष्ठ सर्जन मोहित सिंह ने क्या बताया कम पानी पीने का खतरा, जानें इस खबर में. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - CAUSE OF STONES

10:09 AM, 25 Sep 2024 (IST)

हिरण के अवैध शिकार के मामले में दो आरोपी चढ़े हत्थे, दो फरार, फ्रिज से बरामद किया मांस - illegal hunting case

Pauri Illegal Hunting Case पौड़ी के नागदेव रेंज वन रेंज में घुरड़ (हिरण) के अवैध शिकार के मामले में वन विभाग की टीम ने दो आरोपियों को अरेस्ट किया है. जबकि दो आरोपी फरार चल रहे हैं. जिनकी तलाश में वन विभाग की टीम जुटी हुई है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - पौड़ी अवैध वन्यजीव शिकार केस

09:44 AM, 25 Sep 2024 (IST)

जसपुर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, हिस्ट्रीशीटर के पैर में लगी गोली, दूसरे की तलाश तेज - Jaspur Police encounter

Police Encounter In Jaspur जसपुर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया. जिसके बाद पुलिस घायल बदमाश को हॉस्पिटल लेकर गई, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बदमाश को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. वहीं पुलिस फरार दूसरे बदमाश की तलाश में जुटी है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - POLICE ENCOUNTER IN JASPUR

09:01 AM, 25 Sep 2024 (IST)

देहरादून में बच्चों में बढ़ रहे हाथ, पैर और मुंह की बीमारी के मामले, जानिए इसके लक्षण और बचने के तरीके - children Viral disease HFMD

HFMD Disease Increasing Children राजधानी देहरादून में छोटे बच्चों में हाथ, पैर और मुंह से जुड़ी एक बीमारी तेजी से पैर पसार रही है. यह बीमारी बच्चों को ज्यादा प्रभावित कर रही है. वहीं विशेषज्ञ इसे कोई बहुत गंभीर और घातक बीमारी नहीं बता रहे हैं, लेकिन सावधानी बरतने की सलाह जरूर दे रहे हैं. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - HFMD SYMPTOMS

08:30 AM, 25 Sep 2024 (IST)

ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर गहरी खाई में गिरी कार, एक व्यक्ति की मौत - Car accident in Srinagar

Rishikesh Badrinath Highway Car Accident ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर शव खाई से निकाला. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - श्रीनगर कार हादसा

08:07 AM, 25 Sep 2024 (IST)

बुजुर्ग महिला को डोली के सहारे पहुंचाया हॉस्पिटल, मार्ग बाधित होने से बढ़ी लोगों की परेशानियां - sick woman hospital Doli

Sick Woman Doli Hospital चंपावत के बरुडी गांव में बुजुर्ग महिला की अचानक तबीयत खराब होने पर ग्रामीणों ने डोली के सहारे सड़क तक पहुंचाया, जिसके बाद महिला को वाहन से लोहाघाट अस्पताल में भर्ती किया है. भारी बारिश से मार्ग बाधित होने से लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - VILLAGERS TOOK BEAMAR WOMAN DOLI

08:06 AM, 25 Sep 2024 (IST)

सीएम धामी ने मांगे थे 10 योजनाओं के प्रस्ताव, स्वीकृत हुए सिर्फ तीन, कांग्रेस विधायक आक्रोशित - Development work in Almora

Almora Development Work अल्मोड़ा कांग्रेस विधायक मनोज तिवारी ने मुख्यमंत्री द्वारा मांगे गए विकास योजनाओं के प्रस्तावों पर कार्रवाई ना होने पर नाराजगी जताई है. साथ ही उन्होंने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है. मनोज तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री की ओर से मांगे गए 10 कार्यों का प्रस्ताव में से सिर्फ तीन प्रस्ताव पास हुए हैं. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - अल्मोड़ा विकास कार्य
Last Updated : Sep 25, 2024, 11:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.