उत्तराखंड

uttarakhand

उत्तराखंड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा सुधार का परिणाम घोषित, 21,887 छात्रों ने दिया है एग्जाम - Uttarakhand exam improvement result

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 12, 2024, 2:58 PM IST

Updated : Aug 14, 2024, 7:29 PM IST

High School Intermediate Exam Improvement Result of Uttarakhand जिन छात्रों ने उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की 10वीं और 12वीं की परीक्षा सुधार परीक्षा दी थी, उनके लिए खुशखबरी है. परीक्षा सुधार का परिणाम आज घोषित कर दिया गया है.

Exam Improvement Result
उत्तराखंड परीक्षा सुधार का परिणाम (Photo- ETV Bharat)

रामनगर: उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के बोर्ड के अनुत्तीर्ण छात्र छात्राओं का परीक्षा परिणाम आज घोषित हो गया है. 101 परीक्षा केंद्रों में 10 वीं में 10,724 और 12 वी 11,168 परीक्षार्थी सुधार परीक्षा में शामिल हुए थे. इनका परीक्षा परिणाम आज घोषित हो गया है.

परीक्षा सुधार का रिजल्ट: बता दें कि उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद बोर्ड की सुधार परीक्षा 18 जुलाई से शुरू होकर 24 जुलाई के बीच में संपन्न हुई थी. इसमें 101 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. हाईस्कूल में 10,724 और इंटरमीडिएट में 11,168 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. कुल मिलाकर 21,887 परीक्षार्थियों ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा सुधार में भाग लिया था. जिसके बाद आज इनका परिणाम घोषित किया गया.

10वीं 12वीं परीक्षा सुधार का परिणाम: गौरतलब है कि इस साल 10 वीं और 12 वीं की परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू होकर 16 मार्च को तक चली थी. इनमें इस बार 10वीं और 12वीं में 2,01,737 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी. 10 वीं में 1,16,823 और 12 वीं में 94,914 परीक्षार्थियों ने बोर्ड एग्जाम दिया था.

इतने परीक्षार्थियों ने दी है परीक्षा: उत्तराखंड बोर्ड के सचिव विनोद कुमार सिमल्टी ने बताया इस बार 21,887 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण हुए थे. इनकी सुधार परीक्षा 18 जुलाई से शुरू होकर 24 जुलाई को संपन्न हुई थी. जिसमें हमारे द्वारा 101 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में 21,887 परीक्षार्थी सुधार परीक्षा में शामिल हुए थे. हमारे द्वारा 13 जिलों में 13 संकलन केंद्र बनाए गए थे. इस क्रम में परीक्षाओं का मूल्यांकन का कार्य हल्द्वानी व देहरादून में संपन्न हुआ था, जिसमें 248 परीक्षकों द्वारा मूल्यांकन कार्य किया गया.

आज घोषित होगा परिणाम: मूल्यांकन कार्य 29 जुलाई से शुरू होकर 2 अगस्त तक चला. इस क्रम में 5 से 10 तक हमारे द्वारा परीक्षाफल निर्माण कार्य किया गया. आज देहरादून में सुधार परीक्षा परिणाम घोषित किये गये. ये भी पढ़ें:

Last Updated : Aug 14, 2024, 7:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details