उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हाईकोर्ट के जस्टिस राकेश थपलियाल ने हरिद्वार जेल में खेला क्रिकेट, वरिष्ठ जेल अधीक्षक ने कराई बॉलिंग - HARIDWAR DISTRICT JAIL

उत्तराखंड हाईकोर्ट के जस्टिस राकेश थपलियाल ने हरिद्वार जिला जेल का किया औचक निरीक्षण.

Etv Bharat
जस्टिस राकेश थपलियाल ने हरिद्वार जिले का निरीक्षण किया. (PHOTO- हरिद्वार जेल प्रशासन)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 16, 2024, 5:26 PM IST

हरिद्वार: उत्तराखंड हाईकोर्ट के जस्टिस राकेश थपलियाल शनिवार को हरिद्वार पहुंचे. यहां उन्होंने हरिद्वार के जिला कारागर रोशनाबाद का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने जेल में बैरकों का हाल भी देखा. साथ ही जस्टिस राकेश थपलियाल ने कैदियों के बात की और उनके साथ क्रिकेट भी खेला.

हरिद्वार जिला कारागार में होने वाले वार्षिक क्रिकेट टूर्नामेंट, जो कि कैदियों के बीच में खेला जाता है, उसका उद्घाटन किया गया. इसी दौरान हाईकोर्ट के जस्टिस राकेश थपलियाल ने अपनी बैटिंग का जलवा कैदियों को दिखाया. हरिद्वार जिला कारागार के वरिष्ठ जेल अधीक्षक मनोज कुमार आर्य ने जस्टिस राकेश थपलियाल को बॉलिंग कराई.

हरिद्वार जिला कारागार के वरिष्ठ जेल अधीक्षक मनोज कुमार आर्य ने बताया कि आज शनिवार 16 नवंबर को हाईकोर्ट के जज राकेश थपलियाल ने हरिद्वार जेल का औचक निरीक्षण किया. दौरान उन्होंने कैदियों से बातचीत भी की. वहीं कैदियों द्वारा तैयार किए जा रहे सामान को भी जस्टिस राकेश थपलियाल ने देखा. हरिद्वार जिला कारागार के वरिष्ठ जेल अधीक्षक मनोज कुमार आर्य के मुताबिक सुरक्षा की दृष्टि से भी जस्टिस राकेश अपनी ओर से सभी इंतजामों को पुख्ता पाया.

इसी के साथ वरिष्ठ जेल अधीक्षक मनोज कुमार आर्य ने बताया कि हरिद्वार जिले में शुरू हुआ वार्षिक क्रिकेट टूर्नामेंट सात दिन तक चलेगा. इस टूर्नामेंट में हर बैरक के कैदी प्रतिभाग करेंगे. अंतिम दिन में दो बैरकों के बीच में फाइनल खेला जाएगा.

पढ़ें--

ABOUT THE AUTHOR

...view details