उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शासन से 10 IFS अफसरों के प्रमोशन के आदेश जारी, महकमे में अब तबादलों की तैयारी - Promotion of IFS officers

Orders issued for promotion of IFS officers उत्तराखंड वन विभाग को चार पीसीसीएफ और 6 सीएफ मिल गए हैं. पिछले दिनों इन अधिकारियों की शासन में डीपीसी हुई थी. जिसके चलते अब मुख्यमंत्री के अनुमोदन के बाद शासन ने प्रमोशन से जुड़े आदेश जारी कर दिए हैं. ऐसे में अब प्रमोशन होने के बाद वन विभाग में बड़े स्तर पर तबादलों की तैयारी की जा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 10, 2024, 5:55 PM IST

देहरादूनःउत्तराखंड वन विभाग में अधिकारियों के प्रमोशन को लेकर आखिरकार शासन ने आदेश जारी कर दिया है. पिछले दिनों शासन में डिपार्टमेंटल प्रमोशन कमेटी (डीपीसी) गठित हुई थी. इसके बाद शासन से आदेश होने का इंतजार किया जा रहा था. इस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अनुमोदन के लिए प्रमोशन से जुड़ी फाइल भेजी गई थी. ऐसे में सीएम पुष्कर सिंह धामी की स्वीकृति मिलने के बाद शासन ने इन सभी अधिकारियों के प्रमोशन से जुड़ा आदेश जारी किया है.

इस आदेश के जारी होने के साथ ही उत्तराखंड वन विभाग को 4 प्रिंसिपल चीफ कंजरवेटर ऑफ फॉरेस्ट (पीसीसीएफ) मिल गए हैं जबकि 6 आईएफएस (इंडियन फॉरेस्ट सर्विस) अधिकारी कंजरवेटर ऑफ फॉरेस्ट (सीएफ) बने हैं. इस सूची में भवानी प्रकाश गुप्ता, कपिल कुमार जोशी, गिरजा शंकर पांडे और रंजन कुमार मिश्रा का नाम शामिल है. भवानी प्रकाश गुप्ता को खाली पद के सापेक्ष प्रमोशन मिला है. कपिल कुमार जोशी और रंजन कुमार मिश्रा को एक्स कैडर के तहत दो सृजित पदों के तहत प्रमोशन दिया गया है. जबकि गिरजा शंकर पांडे को कैंपा पोस्टिंग के चलते प्रोफार्मा पदोन्नति दी गई है.

उधर डीएफओ रैंक से कंजरवेटर ऑफ फॉरेस्ट पर 6 आईएफएस अधिकारियों को प्रमोशन दिया गया है. इसमें चंद्रशेखर सनवाल और नीतू लक्ष्मी के प्रतिनियुक्ति पर होने के कारण इन्हें प्रोफार्मा पदोन्नति दी गई है. नीतीश मणि त्रिपाठी, मयंक शेखर झा, कहकशा नसीम और कोको रोसे को भी कंजरवेटर ऑफ फॉरेस्ट पद पर पदोन्नति मिली है. इन सभी के प्रमोशन को लेकर भी शासन ने अलग से आदेश जारी किया है.

ये भी पढ़ेंःIFS अधिकारियों के तबादले को लेकर ये है नया अपडेट, मनचाही पोस्टिंग के लिए भी हो रही लॉबिंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details