देहरादून: वन विकास निगम में 800 कर्मचारी पिछले कई दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. ये कर्मचारी पिछले कई सालों से लगातार वन विकास निगम में कार्यरत हैं. इन्हें न केवल पिछले कई महीनो से वेतन नहीं मिल पा रहा है बल्कि इनका भविष्य भी अधर में लटका हुआ है. कर्मचारियों की समस्या शासन में प्रमुख सचिव वन के उस पत्र से शुरू हुई, जिसमें किसी भी नए कर्मचारियों को आउटसोर्स पर नहीं लेने के निर्देश दिए गए.
हालांकि, यह निर्देश नए कर्मचारियों को लेकर थे, लेकिन, वन विकास निगम प्रबंधन ने कार्यरत कर्मचारियों की सेवा अवधि खत्म होने के बाद इन्हें रिन्यू करने के लिए शासन से अनुमति मांगने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी. वन विकास निगम के प्रबंध निदेशक एसएस सुबुद्धि ने शासन से 5 वर्ष के लिए कर्मचारीयों का रिन्यू करने के लिए अनुमति मांगी है. उधर दूसरी तरफ कर्मचारियों को पिछले लंबे समय से वेतन नहीं मिल पाया है. इससे इन कर्मचारियों के लिए रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. उसके अलावा कर्मचारियों के लिए उनके भविष्य को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. किसी के लिए कर्मचारियों ने लगातार वन विकास निगम में प्रदर्शन जारी रखा है.