देहरादून: सचिवालय देहरादून स्थित मीडिया सेंटर में अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने चुनावी आंकड़ों की जानकारी दी. उन्होने बताया उत्तराखंड में 55.89 प्रतिशत मतदान हुआ है. उन्होंने प्रदेश की सभी पांचों लोकसभा सीटों पर हुए मतदान के प्रतिशत का आंकड़ा जारी किया. उन्होंने बताया नैनीताल-उधमसिंहनगर लोकसभा सीट में 61.35 प्रतिशत, अल्मोड़ा में 46.94, हरिद्वार में-63.5, पौड़ी लोकसभा सीट में 50.84 जबकि टिहरी में 52.57 प्रतिशत मतदान हुआ है. उन्होंने बताया मतदान के प्रतिशत में एक प्रतिशत तक बढ़ोतरी की भी संभावना है.
राज्य की 5 लोकसभा सीटों पर शांतिपूर्ण मतदान हुआ. राज्य में अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार 55.89 प्रतिशत मतदान हुआ है. सभी पोलिंग पार्टियों के पहुंचने और स्क्रूटनी के बाद मतदान प्रतिशत का पूरा आंकड़ा प्राप्त हो जायेगा. अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा लोक सभा सीट पर 46.94 प्रतिशत, गढ़वाल लोक सभा सीट पर 50.84 प्रतिशत, हरिद्वार लोकसभा सीट पर 63.50 प्रतिशत नैनीताल-उधमसिंह नगर सीट पर 61.35 और टिहरी गढ़वाल सीट पर 52.57 प्रतिशत मतदान हुआ है.