देहरादून: हाल ही में उत्तराखंड आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी जिले के जिलाधिकारियों को एक पत्र भेजा है, जिसमें पिछले 10 से 15 सालों में सभी जिलों में आई आपदाओं की समीक्षा करने का निर्देश दिया गया है. आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से भेजे गए पत्र में ये भी कहा गया है कि आपदाओं के प्रभाव को कम करने के लिए किए गए राहत कार्यों और मरम्मत निर्माण कार्यों का मूल्यांकन किया जाए. साथ ही ये भी देखा जाए कि इन प्रयासों में कहां-कहां कमियां रह गई हैं.
आपदा प्रबंधन में खामियों की स्टडी कर नई रणनीति की जाएगी तैयार: उत्तराखंड में आपदा प्रबंधन विभाग ने जनप्रतिनिधियों, मीडिया और आपदा से प्रभावित लोगों से बातचीत कर आकलन करने की प्रक्रिया को भी महत्वपूर्ण बताया है. साथ ही ये निर्देश दिया गया है कि आपदा प्रबंधन में की गई कमियों की स्टडी कर एक नई रणनीति तैयार की जाए. ताकि, भविष्य में यदि कोई आपदा जैसी स्थिति आती है तो विभाग पूरी तरह से तैयार रहें.