नैनीतालः उत्तराखंड के डीजीपी अभिनव कुमार बुधवार को नैनीताल पहुंचे. इस दौरान सबसे पहले अभिनव कुमार ने मां नैना देवी के दर्शन किए. अभिनव कुमार ने बताया कि वे तीन दिवसीय कुमाऊं भ्रमण पर हैं. भ्रमण के दौरान कुमाऊं के 4 जिलों के पुलिस अधिकारियों से अलग-अलग मुलाकात कर अपराध की समीक्षा करेंगे. साथ ही बीते समय पुलिस विभाग में हुए विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे.
डीजीपी अभिनव कुमार ने कहा कि पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की समस्याएं जानने के लिए पुलिस सम्मेलन का भी आयोजन किया जाएगा. जहां सभी लोग अपनी समस्याओं से अवगत कराएंगे. भ्रमण के दौरान जनता के साथ मुलाकात कर उनकी समस्याओं को भी जानेंगे.
इंटरनेशनल बॉर्डर पर सख्त निगरानी: डीजीपी अभिनव कुमार ने कहा कि कुमाऊं का क्षेत्र पर्यटन, तीर्थाटन और शिक्षा के क्षेत्र में विशेष महत्व रखता है. इसकी संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस व्यवस्था सुदृढ़ की जाएगी. डीजीपी ने कहा कि कुमाऊं, नेपाल और चीन अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगा हुआ है. ऐसे पुलिस केंद्रीय सुरक्षा बलों के साथ मिलकर लगातार निगरानी कर रही है. ताकि किसी प्रकार की अवांछित घटना न घट सके.
उत्तराखंड के थाना-चौकियों पर नए मानकों के आधार पर तैनात होगी पुलिस (VIDEO -ETV Bharat) पूर्व आईएएस अधिकारी के घर चोरी की पुलिस को जानकारी नहीं: वहीं उत्तर प्रदेश के पूर्व आईएएस अधिकारी के घर 50 करोड़ की चोरी मामले में डीजीपी का कहना है केवल मीडिया के माध्यम से चोरी की जानकारी उन तक पहुंची है. फिलहाल किसी प्रकार की कोई शिकायत उन तक नहीं पहुंची है. अगर कोई शिकायत पहुंचेगी, उसी के आधार पर कार्रवाई होगी.
नए मानकों किए जाएंगे तैयार: उत्तराखंड में रिक्त चल रहे पुलिस पदों के मामले पर डीजीपी ने कहा कि प्रदेश में 28 हजार पद सृजित हैं. जिनके सापेक्ष में 24 हजार पदों पर जवान तैनात हैं. ढाई हजार पदों पर दारोगा, अग्निशमन अधिकारियों की भर्तियां चल रही हैं. जल्द ही कर्मियों की कमी को दूर कर लिया जाएगा. उत्तराखंड के थाने और चौकियों में पुलिस बल पुराने मानकों के आधार पर तैनात हैं, काम की चुनौतियों के आधार पर नहीं. शासन से विचार विमर्श करके थाना और चौकियां में संख्या बल बढ़ाने के नए मानक तैयार किए जाएंगे.
ये भी पढ़ेंःहरिद्वार ज्वेलरी शोरूम में दिनदहाड़े करोड़ों की लूट का पुलिस ने किया रिक्रिएशन, रिमांड पर तीनों आरोपी