उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

केदारनाथ उपचुनाव को लेकर कांग्रेस का सर्वे शुरू, जनता से प्रत्याशी का लिया जाएगा फीडबैक - KEDARNATH ASSEMBLY ELECTION

केदारनाथ विधानसभा के उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने आंतरिक सर्वे शुरू किया है. इसके तहत प्रत्याशी के बारे में आम लोगों से फीडबैक लिया जाएगा.

KEDARNATH ASSEMBLY ELECTION
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा (photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 9, 2024, 10:16 PM IST

Updated : Oct 9, 2024, 10:36 PM IST

देहरादून: केदारनाथ विधानसभा के आगामी उपचुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने प्रत्याशी चयन को लेकर आंतरिक सर्वे शुरू कर दिया है. सर्वे रिपोर्ट आने के बाद कांग्रेस पर्यवेक्षक विधानसभा जाएंगे और प्रत्याशी के बारे में आम लोगों के साथ ही कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेंगे. हालांकि बदरीनाथ और मंगलोर विधानसभा में जीत दर्ज करने वाली कांग्रेस पार्टी केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में भी भाजपा को कड़ी टक्कर देने की तैयारी कर चुकी है.

कांग्रेस का आंतरिक सर्वे शुरू:कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने बताया कि आंतरिक सर्वे की रिपोर्ट और पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट के आधार पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रत्याशियों का पैनल शीर्ष नेतृत्व को भेजेगी. केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी चयन की दिशा में सर्वे किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि संभवत 16 या 17 अक्टूबर तक सर्वे रिपोर्ट पीसीसी के पास पहुंच जाएगी.

केदारनाथ उपचुनाव को लेकर कांग्रेस का सर्वे शुरू (VIDEO-ETV Bharat)

आला कमान के फैसले के बाद होगा अंतिम निर्णय:करन माहरा ने बताया कि सर्वे रिपोर्ट आने के बाद पार्टी की ओर से पर्यवेक्षक केदारनाथ विधानसभा जाएंगे, फिर सर्वे की रिपोर्ट और पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट को आपस में मिलान करने के बाद कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व को सूचित कर दिया जाएगा. केदारनाथ उपचुनाव को लेकर आला कमान जो भी निर्णय लेंगे, उसी आधार पर प्रदेश कांग्रेस आगे बढ़ेगी.

केदारनाथ उपचुनाव की तैयारियों में जुटी भाजपा:केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव आगामी समय में होने जा रहा है. इस चुनाव में भाजपा और कांग्रेस दोनों राष्ट्रीय पार्टियों के बीच कड़ी टक्कर होने जा रही है. इस उपचुनाव को जीतने के लिए भाजपा ने भी अपनी पूरी ताकत लगा दी है. भाजपा ने राज्य सरकार के पांच मंत्रियों को यह जिम्मेदारी सौंपी है, ताकि पार्टी के पक्ष में माहौल बनाए जा सके.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Oct 9, 2024, 10:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details