देहरादून:कांग्रेस उत्तराखंड में होने जा रहे नगर निकाय और केदारनाथ उपचुनाव की तैयारी में जुट गई है. बीते रोज दिल्ली में उत्तराखंड कांग्रेस की अहम बैठक हुई. कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में करन माहरा, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ,कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य समेत वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.
बैठक में केदारनाथ उपचुनाव, नगर निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव की रणनीति पर चर्चा की गई. बैठक में शामिल होने के बाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा देहरादून लौट आए हैं. उन्होंने बताया बैठक में प्रदेश के सभी सीनियर लीडर्स मौजूद रहे. उन्होंने बताया आने वाले चुनावों को लेकर लंबी बातचीत हुई है. साथ ही बदरीनाथ और मंगलौर विधानसभा में हुए उपचुनाव की जीत को लेकर बधाई भी मिली है. करन माहरा ने बताया आने वाले नगर निकाय और पंचायत चुनाव में कांग्रेस की क्या रणनीति रहेगी, इस पर भी विस्तार से मंथन किया गया है.