उत्तराखंड

uttarakhand

दिल्ली में उत्तराखंड कांग्रेस की बड़ी बैठक, दिग्गजों ने शिरकत, केदारनाथ उपचुनाव पर हुआ मंथन - Uttarakhand Congress Delhi meeting

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 9, 2024, 6:20 PM IST

Updated : Aug 9, 2024, 7:05 PM IST

Uttarakhand Congress Delhi meeting,Congress State President Karan Mahara उत्तराखंड में होने वाले निकाय चुनाव और केदारनाथ उपचुनाव को लेकर दिल्ली में कांग्रेस की बड़ी बैठक हुई. जिसमें उत्तराखंड कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने शिरकत की. इस बैठक में उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा भी मौजूद रही.

Etv Bharat
दिल्ली में उत्तराखंड कांग्रेस की बड़ी बैठक (फोटो क्रेडिट @Kumari_Selja)

दिल्ली में उत्तराखंड कांग्रेस की बड़ी बैठक (Etv Bharat)

देहरादून:कांग्रेस उत्तराखंड में होने जा रहे नगर निकाय और केदारनाथ उपचुनाव की तैयारी में जुट गई है. बीते रोज दिल्ली में उत्तराखंड कांग्रेस की अहम बैठक हुई. कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में करन माहरा, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ,कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य समेत वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.

बैठक में केदारनाथ उपचुनाव, नगर निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव की रणनीति पर चर्चा की गई. बैठक में शामिल होने के बाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा देहरादून लौट आए हैं. उन्होंने बताया बैठक में प्रदेश के सभी सीनियर लीडर्स मौजूद रहे. उन्होंने बताया आने वाले चुनावों को लेकर लंबी बातचीत हुई है. साथ ही बदरीनाथ और मंगलौर विधानसभा में हुए उपचुनाव की जीत को लेकर बधाई भी मिली है. करन माहरा ने बताया आने वाले नगर निकाय और पंचायत चुनाव में कांग्रेस की क्या रणनीति रहेगी, इस पर भी विस्तार से मंथन किया गया है.

केदारनाथ उपचुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी के सामने किस प्रकार की चुनौतियां हैं? कांग्रेस पार्टी आने वाले चुनावों को किन रणनीति के तहत लड़ेगी? इन सब विषयों पर गंभीरता से चर्चा हुई है. गौरतलब है कि कांग्रेस के सामने प्रदेश में होने जा रहे नगर निकाय और केदारनाथ उपचुनाव की भी चुनौतियां हैं. कांग्रेस इन चुनावों को जीतने की तैयारी में जुट गई है. दिल्ली में हुई उत्तराखंड कांग्रेस की बैठक में सभी वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में आने वाले चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की गई है.

पढे़ं-पॉलिटिक्स का सेंटर बना केदारनाथ, विवादों को भुनाने में जुटी कांग्रेस, कमबैक की कोशिश में बीजेपी - Kedarnath assembly byelection

Last Updated : Aug 9, 2024, 7:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details