देहरादून: उत्तराखंडनिकाय चुनाव में कांग्रेस पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव लड़ने या लड़वाने वाले नेताओं पर निष्कासन की कार्रवाई लगातार जारी है. इसी कड़ी में आज कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने अनुशासन का चाबुक चलाते हुए धारचूला से पीसीसी सदस्य होशियार सिंह को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है.
धारचूला नगर पालिका अध्यक्ष पद पर कांग्रेस ने शशि थापा को दिया है टिकट:कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने पत्र जारी करते हुए कहा कि उत्तराखंड में होने जा रहे निकाय चुनाव में नगर पालिका धारचूला से अध्यक्ष पद के लिए शशि थापा को पार्टी का अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया गया है, लेकिन पार्टी नेतृत्व के निर्णय के खिलाफ नगर पालिका धारचूला में अध्यक्ष पद पर पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ होशियार सिंह अपनी धर्मपत्नी को निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ा रहे हैं.
पीसीसी सदस्य होशियार सिंह पर एक्शन (फोटो सोर्स- Uttarakhand Congress) अपनी पत्नी को निर्दलीय प्रत्याशी बनाकर चुनाव लड़ने पर होशियार सिंह पर एक्शन:करन माहरा का कहना है कि नाम वापसी के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के आग्रह करने के बावजूद वो अपने निर्णय पर अटल रहे हैं, जो पार्टी अनुशासन के खिलाफ है. इसलिए पार्टी नेतृत्व ने इसे गंभीरता से लिया है और अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से उन्हें 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है.
बता दें कि कांग्रेस ने अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले एक दर्जन से ज्यादा नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. जबकि, दो नेताओं के लिए हाईकमान को कार्रवाई को लेकर पत्र लिखा गया है. वहीं, उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस और बीजेपी समेत तमाम निर्दलीय प्रत्याशी जोर शोर से प्रचार प्रसार में जुटे हुए हैं.
ये भी पढ़ें-